नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रियों की आज कैबिनेट बैठक हुई है। इस बैठक में किसानों के जीवन को बेहतर बनाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए 7 बड़े फैसले लिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डिजिटल कृषि मिशन को लेकर पहला फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि इसे कृषि के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की संरचना की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ अच्छे पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं और हमने सफलता हासिल की है। कुल 2817 करोड़ रुपये के निवेश के साथ डिजिटल कृषि मिशन स्थापित किया जाएगा।
खाद्य और पोषण को लेकर बड़ा निर्णय़
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि किसानों के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण की मदद से उनके जीवन में स्थायी बदलाव ला सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूसरा निर्णय खाद्य और पोषण सुरक्षा से संबंधित है। हम अपने किसानों को अपने कृषि समुदाय को जलवायु-अनुकूल फसल विज्ञान और 2047 के लिए खाद्य सुरक्षा और पोषण सुरक्षा के लिए कैसे तैयार करें। इसे ध्यान में रखते हुए 6 स्तंभ बनाए गए हैं। इस कार्यक्रम को पूरा करने के लिए 3979 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं