शुक्रवार, जनवरी 10 2025 | 05:13:11 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / बलात्कार का केवल आरोप लगाकर सियासत न की जाए : अखिलेश यादव

बलात्कार का केवल आरोप लगाकर सियासत न की जाए : अखिलेश यादव

Follow us on:

लखनऊ. अयोध्या में 12 साल की बच्ची से रेप के आरोप में समाजवादी पार्टी के नेता का नाम सामने आने के बाद सियासत तेज है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के खिलाफ अपराध करने पर सख्त कार्रवाई के दावे किए हैं. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐसी ही दूसरी घटनाओं का जिक्र करते हुए बड़ी मांग कर दी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुष्कर्म और रेप जैसी घटनाओं में डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ देने की मांग की है. उन्होंने जौनपुर में एक लड़की से हुए रेप की घटना का जिक्र करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग की और कहा कि अगर आरोप झूठे साबित होते हैं तो उस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की.

अखिलेश यादव दी प्रतिक्रिया

सपा प्रमुख ने लिखा, ‘कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए. लेकिन, अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए. यही न्याय की मांग है.’ अखिलेश यादव ने इस पोस्ट के साथ जौनपुर की लड़की से चलती कार में गैंगरेप की घटना का जिक्र किया. जिसमें उसे खून से लथपथ हालत में वाराणसी में फेंक दिया गया था. लड़की का आरोप है कि तीन बदमाशों ने उसका अपहरण किया था, जिसके बाद उससे गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

अयोध्या मामले की बीच आया बयान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ये बयान ऐसे समय में आया है जब अयोध्या में नाबालिग से रेप का मामला गरमाया हुआ है. इस मामले में मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को सील कर उस पर आज बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है. मोईद खान पर आरोप है कि उसने पीड़िता को काम देने के बहाने बुलाया और नौकर के साथ मिलकर बच्ची से गैंगरेप किया. आरोपी सपा नेता ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया, जिसके बाद उसे ब्लैकमेल कर कई बार हवस का शिकार बनाया. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पीड़िता गर्भवती हो गई. इस मामले की गूंज यूपी विधानसभा में भी सुनाई दी थी.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को आएगा परिणाम

लखनऊ. अयोध्या की मिल्कीपुर (Milkipur) विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को …