लखनऊ. जिला जेल में 36 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. इस संदर्भ में आशीष तिवारी, जेल अधीक्षक लखनऊ ने बताया कि यूपी एड्स कंट्रोल सोसायटी के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने दिसंबर 2023 में टेस्ट कराया था. जेल प्रशासन ने बंदियों का इलाज और काउंसिलिंग शुरू कर दिया है. संक्रमित कैदियों की खुराक भी बढ़ा दी गई है. लखनऊ जेल के जेल अधीक्षक आशीष तिवारी ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि जो भी कैदी जेल में नए आते हैं उनकी महीनेवार एड्स की जांच कराई जाती है, जिसकी टेस्टिंग किट स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाती है.
उन्होंने बताया था कि अगस्त 2023 के बाद टेस्टिंग किट खत्म हो गई थी जिस कारण सितंबर अक्टूबर और नवंबर में जेल में निरुद्ध में हुए कैदियों की एचआईवी की टेस्टिंग नहीं हो पाई . फिर दिसंबर में पूरे प्रदेश में बड़े स्तर पर कैंप लगाकर सभी जिलों में किट उपलब्ध होने के बाद टेस्टिंग कराई गई जिसमें कि लखनऊ जेल में 36 कैदी एचआईवी पॉजिटिव निकले. अधिकारी ने बताया कि यह 3 महीने में लखनऊ जेल में भर्ती हुए कैदियों का आंकड़ा है. आशीष तिवारी ने बताया कि इसमें अधिकतर ऐसे कैदी हैं जो नशे के आदि हैं और सिरिंज से ये सभी नशा करते हैं.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं