सोमवार, मार्च 17 2025 | 01:00:47 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / लोगों ने थूक लगाकर रोटी बनाते व्यक्ति को पीटकर पुलिस के हवाले किया

लोगों ने थूक लगाकर रोटी बनाते व्यक्ति को पीटकर पुलिस के हवाले किया

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शादी के समारोह के दौरान रोटी बनाई जा रही थी. खाना बनाने वाला एक शख्स रोटियों पर थूक रहा था. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि लोगों ने इस युवक को पकड़ भी लिया. फिर उसने अपनी गलती मानकर माफी भी मांगी. इतना ही नहीं आरोपी युवक से उठक बैठक भी लगवाई गई और वीडियो बनाया गया. अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पश्चिम उत्तर प्रदेश की मेरठ में एक बार फिर रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल हो रहा है.  55 सेकंड के इस वीडियो में कई बार बावर्ची रोटी पर थूकता है और उसे तंदूर में लगा देता है. खाने के साथ हुई, बेहूदा करतूत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने खानसामा को पड़कर पीट डाला.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया है. शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल भेजा जा रहा है. अहम बात यह है कि जब आरोपी से पूछा गया कि उसने ऐसी हरकत क्यों की, तो उसने कहा कि उसके आकाओं ने उसे ऐसी ही ट्रेनिंग दी है. मामला मेरठ के थाना जानी क्षेत्र के कस्तला गांव का है. यहां पर एक समारोह में खाना बनाने के लिए एक बावर्ची आया था. रोटी बनाते वक्त उसने रोते पर थूकना शुरू किया और फिर उसे तंदूर में पकाने के लिए लगा दिया. लेकिन गांव वालों ने उसकी ये करतूत देख ली और फिर उसका वीडियो भी बना लिया. अब रोटी पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ा और जमकर पीट डाला. इसके बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया. सोहेल नाम के आरोपी पर फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्‍न मना रहे लोगों से दरोगा ने छीना तिरंगा

लखनऊ. भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 सालों बाद एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्‍जा …