सोमवार, दिसंबर 23 2024 | 07:21:16 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत विरोधी अमेरिकी सांसद से की मुलाकात

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत विरोधी अमेरिकी सांसद से की मुलाकात

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिका के दौरे पर पहुंचे लोकसभा में व‍िपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका की विवादित मुस्लिम सांसद इल्‍हान उमर से मुलाकात की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इस मुलाकात पर सोशल मीडिया में सवाल उठाए जा रहे हैं। पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कट्टर समर्थक इल्‍हान उमर अपने भारत विरोधी रुख के लिए जानी जाती हैं। यही वही इल्‍हान उमर हैं जो भारत के विरोध के बाद भी पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के दौरे पर गई थीं। पीओके में उन्‍होंने भारत के खिलाफ बयानबाजी की थी। यही नहीं इल्‍हान उमर हिंदूफोबिया को लेकर भी अक्‍सर विवादित बयान देती रहती हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेरिका के सांसदों के दल के साथ वॉशिंगटन में रायबर्न हाउस में मुलाकात की। इस दौरान इल्‍हान उमर भी मौजूद थीं। यह वही इल्‍हान उमर हैं जिन्‍होंने पीएम मोदी के अमेरिकी संसद को संबोधित किए जाने वाले सत्र का बहिष्‍कार किया था। पीएम मोदी आधिकारिक दौरे पर अमेरिका पहुंचे थे। इल्‍हान ने कहा था कि उन्‍होंने पीएम मोदी के भाषण का इसल‍िए बहिष्‍कार किया था, क्‍योंकि भारत सरकार के धार्मिक अल्‍पसंख्‍यकों के प्रति व्‍यवहार और हिंदू राष्‍ट्रवादी गुटों को कथित समर्थन देने की वजह से ऐसा कर रही हैं। राहुल गांधी तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। इस दौरान उन्‍होंने पीएम मोदी से लेकर आरएसएस तक पर तीखा हमला बोला है।

निज्‍जर से लेकर पीओके तक जानें विवाद

इल्‍हान उमर पूरे अमेरिका में विवादित नेता रही हैं। वह अक्‍सर भारत के आंतरिक मामलों में हस्‍तक्षेप करती रहती हैं। इससे भारत सरकार के साथ उनकी तकरार भी होती रही है। पिछले दिनों इल्‍हान भारत और कनाडा राजनयिक विवाद में भी कूद पड़ी थीं। खालिस्‍तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या के मामले में इल्‍हान उमर ने ट्वीट किया और अमेरिका की बाइडन सरकार से अपील की कि वह कनाडा की ट्रूडो सरकार को सपोर्ट करे। इल्‍हान ने ट्वीट किया, ‘कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्‍जर की भारत सरकार के हत्‍या करवाने का आरोप चिंताजनक है। अमेरिका को आवश्‍यक रूप से कनाडा की जांच को आवश्‍यक रूप से सपोर्ट करना चाहिए।’

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूसी रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर ने किया कैंसर वैक्सीन बनाने का दावा

मास्को. रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का दावा किया है. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के …