गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 04:39:39 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / फिल्म जिगरा के सह-निर्माता करण जौहर और दिव्या खोसला के बीच तेज हुई जुबानी जंग

फिल्म जिगरा के सह-निर्माता करण जौहर और दिव्या खोसला के बीच तेज हुई जुबानी जंग

Follow us on:

मुंबई. आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से क्लैश हुई। इस बीच ‘जिगरा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बवाल मचा हुआ है। इंडस्ट्री के दो जाने-माने नाम फिल्म के कलेक्शन को लेकर आपस में भिड़ गए हैं। जिगरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर और दिव्या खोसला के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। यह सब तब शुरू हुआ जब दिव्या ने ‘जिगरा’ के कलेक्शन को लेकर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के कलेक्शन के आंकडों को नकली बताया। दिव्या खोसला के पोस्ट के बाद ‘जिगरा’ के निर्माता करण जौहर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐसे पोस्ट को महत्वहीन बताया। हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में दिव्या का नाम नहीं लिया, मगर अभिनेत्री इस पोस्ट का जवाब दिए बिना नहीं रह पाईं।

दिव्या और करण की जुबानी जंग

हाल ही में दिव्या ने इंस्टाग्राम पर एक खाली सिनेमा हॉल की तस्वीर शेयर की और आलिया की फिल्म के कलेक्शन को झूठा बताया। इसके बाद करण जौहर ने जवाब में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। इसमें उन्होंने किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि ‘मूर्खों के लिए चुप रहना ही सबसे अच्छा जवाब है’। करण के इस पोस्ट के कुछ ही देर बाद दिव्या ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट किया। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए लिखा, “सच्चाई मूर्खों को उकसाती है।” एक अन्य स्टोरी में उन्होंने लिखा, “जब बेशर्मी से दूसरों की चीजें चोरी की जाती हैं और उस पर दावा किया जाता है, तो चुप रहकर बचना होता है। ऐसे लोगों के पास कोई आवाज नहीं होती, कोई रीढ़ की हड्डी नहीं होती।”

जिगरा के मेकर्स से क्यों खफा हैं दिव्या?

दरअसल, इसी साल मई में ‘सावी’ रिलीज हुई थी, जिसमें दिव्या खोसला लीड रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म की कहानी जेलब्रेक थीम पर आधारित थी, जहां एक पत्नी अपने पति को जेल से छुड़ाने के लिए सब कुछ कर गुजरती है। दूसरी तरफ हाल ही में रिलीज हुई ‘जिगरा’ की कहानी भी जेलब्रेक थीम पर आधारित है। हालांकि, दोनों फिल्में अपनी कहानी के मामले में एक-दूसरे से काफी अलग हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दिव्या की पीआर टीम जिगरा पर सावी की कहानी चुराने का आरोप लगा रही है।

जिगरा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

जिगरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो दिनों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। शुक्रवार को फिल्म ने 4 करोड़ 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म ने 6 करोड़ 55 लाख रुपये की कमाई की। वहीं तीसरे दिन 5.65 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 16.75 करोड़ कमा लिए हैं।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

फिल्म बेबी जॉन के निर्देशक का दावा, बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा एनिमल जैसा कमाल

मुंबई. बेबी जॉन इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के साथ …