नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के लिए लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा की कि देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. इसके साथ ही देश के 4 राज्यों में विधनसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई. जिन राज्यों चार में विधानसभा चुनाव होने वाले है वे राज्य हैं ओडिशा, आंध्रप्रदेश, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में होने वाले हैं.
ओडिशा में 24 जून को विधानसभा चुनाव
ओडिशा में साल 2024 का विधानसभा चुनाव 24 जून को विधानसभा चुनाव होगा. यहां पर बीजू जनता दल पार्टी की सरकार है. पिछले 20 साल यानी की 4 बार से यहां के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव में देखना काफी महत्वपूर्ण होगा. 147 विधानसभा सीट वाले इस राज्य का मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा है. दोनें पार्टियों के इस बार साथ आने के कायास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका.
आंध्र प्रदेश में 24 जून को विधानसभा चुनाव
आंध्र प्रदेश में साल 2024 का विधानसभा चुनाव 11 जून को विधानसभा चुनाव होगा. यहां फिलहाल जगनमोहन रेड्डी की सरकार है. साल 2019 के विधानसभा चुनाव में जगनमोहन रेड्डी की पार्टी ने वाईएसआरसीपी ने बाजी मारी थी. जगन मोहन की पार्टी को 175 विधानसभा सीट में से 151 सीट पर बहुमत मिली थी, वहीं चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को मात्र 23 सीटें मिली थी.
अरुणाचल प्रदेश में 2 जून को विधानसभा चुनाव
अरुणाचल प्रदेश में साल 2024 का विधानसभा चुनाव 2 जून को विधानसभा चुनाव होगा. यहां फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. साल 2019 में 41 सीट के साथ बीजेपी ने बहुमत में आई थी. राज्य के 2024 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी 60 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू फिर से मुक्तो सीट से चुनाव लड़ेंगे.
सिक्किम में 2 जून को विधानसभा चुनाव
सिक्किम में साल 2024 का विधानसभा चुनाव 2 जून को तारीख को विधानसभा चुनाव होगा. यहां 32 विधानसभा सीट हैं. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार है. प्रेम सिंह तमांग फिलहाल मुख्यमंत्री हैं.
साभार : न्यूज 18
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं