बुधवार, दिसंबर 18 2024 | 07:48:39 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / अमित शाह ने अंबेडकर पर कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर कर दिया : नरेंद्र मोदी

अमित शाह ने अंबेडकर पर कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर कर दिया : नरेंद्र मोदी

Follow us on:

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बीआर अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर विपक्ष के विरोध का जवाब दिया. X पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा कि अमित शाह ने राज्यसभा में अंबेडकर का अपमान करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर कर दिया. उन्होंने X पर लिखा, ‘अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ पारिस्थितिकी तंत्र सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ उनके कई वर्षों के कुकर्मों, खासकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छिपा सकते हैं, तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं!’ उन्होंने कहा, ‘भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है.’

प्रधानमंत्री का कांग्रेस पर बड़ा हमला

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर अंबेडकर को भारत रत्न न देने और संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर को जगह न देने का आरोप लगाया. मोदी ने कहा, ‘डॉ. अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के पापों की सूची में शामिल हैं: उन्हें एक बार नहीं बल्कि दो बार चुनावों में हराना, पंडित नेहरू द्वारा उनके खिलाफ प्रचार करना और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाना, उन्हें भारत रत्न न देना, संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर को सम्मान का स्थान न देना.’ प्रधानमंत्री ने आगे कहा: ‘कांग्रेस चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन वे इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासन में हुए हैं. वे सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया.’

अमित शाह ने क्या कहा था?

कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर मंगलवार को राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है और उनसे माफी मांगने की मांग की है. मंगलवार को संविधान के 75 साल पूरे होने पर राज्यसभा में दो दिवसीय चर्चा के समापन पर अपने संबोधन में शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि अंबेडकर का नाम लेना पार्टी के लिए ‘फैशन’ बन गया है. शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अभी एक फैशन हो गया है – अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.’ लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई कांग्रेस नेताओं ने शाह की टिप्पणी पर निशाना साधा. गांधी ने X पर एक पोस्ट में लिखा कि जो लोग मनुस्मृति में विश्वास रखते हैं, वे निश्चित रूप से अंबेडकर से असहमत होंगे.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

प्रधानमंत्री म्यूजियम ने राहुल गांधी से मांगे पंडित जवाहरलाल नेहरू के पत्र

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (PMML) सोसाइटी के सदस्य रिज़वान कादरी ने कांग्रेस नेता …