रविवार, दिसंबर 22 2024 | 12:18:41 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / भाजपा नेता विनोद तावड़े पर लगा पैसे बांटने का आरोप

भाजपा नेता विनोद तावड़े पर लगा पैसे बांटने का आरोप

Follow us on:

मुंबई. महाराष्ट्र के वसई विरार में जमकर हंगामा हुआ है. यहां बहुजन विकास अघाड़ी ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. हालांकि, विनोद तावड़े ने इन आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि पैसे उनके नहीं थे. बताया जा रहा है कि एक होटल में जब ये झगड़ा हुआ, उस वक्त बीजेपी नेता विनोद तावड़े और नालासोपारा के बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक को बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया. पूरी घटना विरार ईस्ट मनवेलपाड़ा के विवांत होटल में हुई.

गाड़ी की जांच करने की मांग

बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े की गाड़ी की जांच करने की मांग की है. वोटिंग से ठीक एक दिन पहले हुई इस घटना ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. विपक्ष मामले को लेकर बीजेपी को घेरने में लगा है. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर कल वोटिंग होने वाली है.

‘बीजेपी धन बल से चुनाव जीतने की कोशिश में लगी’

इसी बीच शिवसेना यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ धन बल के प्रभाव से चुनाव जीतने की कोशिश में लगी है. जो काम चुनाव आयोग को करना चाहिए था, वो जनता कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को मामले में संज्ञान लेना चाहिए. चुनाव आयोग को लेकर हमारा भरोसा टूट गया है. दिन- रात हमारे नेताओं के बैग चेक होते रहे लेकिन कुछ नहीं मिला. वहीं बीजेपी नेता विनोद तावड़े का बैग चेक नहीं किया गया वे कैसे बांट रहे हैं.

चुनाव आयोग को तुरंत एक्शन लेना चाहिए- नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि चुनाव प्रचार बंद होने के बाद विनोद तावड़े वहां क्या कर रहे थे. चुनाव आयोग के नियम का उन्होंने उल्लंघन किया है. बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार को तोड़ने के लिए विधायकों को खरीदा था ये सबको पता है. अब हारने के डर से वे महाराष्ट्र के लोगों को पैसा बांटकर चुनाव जीतना चाहते हैं. बीजेपी का कान्सेप्ट क्लियर हो गया है. चुनाव आयोग को तुरंत एक्शन लेना चाहिए.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अबू आजमी ने दिए समाजवादी पार्टी के महाविकास अघाड़ी से अलग होने के संकेत

मुंबई. विधानसभा चुनाव में हार के झटके के बाद से ही महाविकास अघाड़ी(MVA) में फूट की …