गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 07:42:57 PM
Breaking News
Home / खेल / विराट कोहली परिवार की फोटो खींचने पर महिला पत्रकार से हुए नाराज

विराट कोहली परिवार की फोटो खींचने पर महिला पत्रकार से हुए नाराज

Follow us on:

नई दिल्ली. ब्रिस्बेन टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम अब चौथे मुकाबले के लिए मेलबर्न पहुंच चुकी है. 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त लेने के इरादे से खेलेंगी. इससे पहले भारतीय स्टार विराट कोहली को मेलबर्न एयरपोर्ट पर एक महिला रिपोर्टर से बहस करते देखा गया. एयरपोर्ट से बाहर जाते वक्त कुछ ऐसा हुआ हुआ, जिसे देख कोहली खुद को चुप नहीं रख पाए और मीडिया पर भड़क पड़े. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आइए आपको इसकी वजह बताते हैं कि आखिर विराट किस बात से नाराज हुए.

दरअसल, भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर एक महिला पत्रकार के साथ बहस करते दिखे. रिपोर्ट के अनुसार, चैनल 7 के एक पत्रकार ने कोहली और उनकी फैमिली को एयरपोर्ट से बाहर आते देख उनकी तरफ कैमरा कर दिया, जिससे स्टार बल्लेबाज नाराज हो गए. शुरुआत में तो कोहली आगे बढ़ गए, लेकिन उन्होंने वापस लौटकर टीवी रिपोर्टर के साथ बातचीत करते देखा गया. इतना ही नहीं, नाखुश विराट ने साफतौर पर कहा कि, ‘आप मुझसे पूछे बिना मेरे बच्चों के फोटो वीडियो कैप्चर नहीं कर सकते हो.’ विराट के हाव-भाव बता रहे थे कि वह काफी नाराज थे.

हालांकि, चैनल का यह दावा है कि यह केवल एक गलतफहमी थी. बताया जा रहा है कि जब कोहली और उनका परिवार एयरपोर्ट पर देखा गया, तब कुछ पत्रकार ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का इंटरव्यू ले रहे थे. कैमरों का ध्यान कोहली पर चला गया, जिसे देखकर भारतीय स्टार खुश नहीं थे.

कोहली को नहीं बर्दाश्त ये हरकत

कोहली हमेशा अपने बच्चों के लिए प्राइवेसी की मांग करते रहे हैं. चाहे वह भारत में हो या विदेश में. यहां तक ​​कि जब भी कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, तो वे इमोजी के साथ बच्चों के चेहरे छिपा देते हैं. कई बार एयरपोर्ट पर विराट को उनके बच्चों की फोटो वीडियो न बनाने के लिए अपील करते हुए भी देखा गया है.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराया

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट …