शुक्रवार , मई 03 2024 | 07:55:44 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / असम पुलिस ने आईएसआईएस के भारत प्रमुख हैरिस फारूकी को किया गिरफ्तार

असम पुलिस ने आईएसआईएस के भारत प्रमुख हैरिस फारूकी को किया गिरफ्तार

Follow us on:

गुवाहाटी. इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (ISIS) आईएसआईएस इंडिया के प्रमुख हैरिस फारूकी को बुधवार (20 मार्च, 2024) को गिरफ्तार किया गया. फारूकी और उसके सहायक को बांग्लादेश से सीमा पार कर असम के धुबरी में पहुंचने पर पकड़ा गया. असम पुलिस चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रणब ज्योति गोस्वामी ने कहा कि फारूकी और उसके साथी को धर्मशाला एरिया में एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों को पकड़ने के बाद गुवाहाटी के एसटीएफ ऑफिस लाया गया. फारूकी को लेकर हमें जानकारी मिली थी तो हमने उसके पकड़ने प्लान बनाया था.

असम पुलिस ने क्या कहा?

असम पुलिस चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रणब ज्योति गोस्वामी ने कहा कि हैरिस फारूकी उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला है. उसके साथी की पहचान अनुराग सिंह उर्फ रेहान के रूप में हुई है और वो पानीपत का रहने वाला है. रेहान ने धर्म परिवर्तन करवा लिया था औऱ उसकी पत्नी बांग्लादेश की नागरिक है.

एनआईए करेगी जांच

प्रणब ज्योति गोस्वामी ने बताया कि रेहान और हैरिस फारूकी आईएसआईएस में लोगों को भर्ती कराने के लिए काम कर रहे थे. दोनों के खिलाफ दिल्ली और लखनऊ सहित कई जगहों पर मामले दर्ज है. हम आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को एनआईए को सौंप देंगे. पुलिस ने बयान कहा, ‘‘ दोनों के मन में कट्टरपंथ भरा पड़ा है और वे भारत में आईएसआईएस के उत्साही नेता/सदस्य हैं. उन्होंने भर्ती, आतंक के वित्त पोषण तथा भारत में विभिन्न स्थानों पर आईईडी के मार्फत आतंकी हरकतों को अंजाम देने की साजिश के जरिए भारत में आईएसआईएस के मकसद को आगे बढ़ाया है.’’

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में सबसे अधिक त्रिपुरा में पड़े 78% वोट

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. दूसरे चरण …