कमोडिटी वायदाओं में 13091.25 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 48165.47 करोड़ रुपये का टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 8957.66 करोड़ रुपये का कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 18097 पॉइंट के स्तर पर
मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 61260.69 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 13091.25 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 48165.47 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स अगस्त वायदा 18097 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 925.22 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 8957.66 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा प्रति 10 ग्राम सत्र के आरंभ में 71530 रुपये पर खूलकर, 72150 रुपये के दिन के उच्च और 71403 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 71584 रुपये के पिछले बंद के सामने 558 रुपये या 0.78 फीसदी के ऊछाल के साथ 72142 रुपये बोला गया। इनके अलावा गोल्ड-गिनी अगस्त वायदा प्रति 8 ग्राम 57441 रुपये पर खूलकर, 499 रुपये या 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 57917 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि गोल्ड-पेटल अगस्त वायदा प्रति 1 ग्राम सत्र के आरंभ में 6926 रुपये पर खूलकर, 58 रुपये या 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 7039 रुपये हुआ। सोना-मिनी सितंबर वायदा प्रति 10 ग्राम 71049 रुपये पर खूलकर, 71670 रुपये के दिन के उच्च और 70995 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 71138 रुपये के पिछले बंद के सामने 501 रुपये या 0.7 फीसदी की तेजी के संग 71639 रुपये के भाव पर पहुंचा।
चांदी के वायदाओं में चांदी सितंबर वायदा प्रति किलो सत्र के आरंभ में 84800 रुपये पर खूलकर, 85529 रुपये के दिन के उच्च और 84392 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 84338 रुपये के पिछले बंद के सामने 1136 रुपये या 1.35 फीसदी के ऊछाल के साथ 85474 रुपये बोला गया। इनके अलावा प्रति किलो चांदी-मिनी अगस्त वायदा 1070 रुपये या 1.27 फीसदी की मजबूती के साथ 85213 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि चांदी-माइक्रो अगस्त वायदा 1051 रुपये या 1.25 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 85202 रुपये के भाव पर पहुंचा।
मेटल वर्ग में 2289.32 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। प्रति किलो तांबा अगस्त वायदा 1 रुपये या 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 807.45 रुपये के भाव से कारोबार हो रहा था। जबकि जस्ता अगस्त वायदा 2.65 रुपये या 1 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 266.65 रुपये हुआ। इसके सामने एल्यूमीनियम अगस्त वायदा 2.4 रुपये या 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 226.35 रुपये पर आ गया। जबकि सीसा अगस्त वायदा 30 पैसे या 0.16 फीसदी के सुधार के साथ 188 रुपये के भाव से कारोबार हो रहा था।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 1835.65 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल सितंबर वायदा प्रति बैरल 6171 रुपये पर खूलकर, 6212 रुपये के दिन के उच्च और 6094 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 18 रुपये या 0.29 फीसदी औंधकर 6172 रुपये के भाव पर पहुंचा। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी सितंबर वायदा 21 रुपये या 0.34 फीसदी घटकर 6177 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा था। इनके अलावा नैचुरल गैस अगस्त वायदा प्रति एमएमबीटीयू सत्र के आरंभ में 187.9 रुपये पर खूलकर, 189.6 रुपये के दिन के उच्च और 186.1 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 186.5 रुपये के पिछले बंद के सामने 3 रुपये या 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 189.5 रुपये के भाव से कारोबार हो रहा था। जबकि नैचुरल गैस-मिनी अगस्त वायदा 3 रुपये या 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 189.6 रुपये हुआ। कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल अगस्त वायदा प्रति किलो 962.7 रुपये पर खूलकर, 1.3 रुपये या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 964.8 रुपये के भाव पर पहुंचा। कॉटन केंडी सितंबर वायदा प्रति केंडी 100 रुपये या 0.18 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 57100 रुपये बोला गया।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 4170.44 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 4787.22 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 1490.32 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 298.32 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 34.06 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 466.62 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 816.33 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 1019.32 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 8.08 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 8.63 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 21005 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 33428 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 5959 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 132023 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 34261 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 52982 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 155825 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 8474 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 45976 लोट के स्तर पर था। इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स अगस्त वायदा 17971 पॉइंट पर खूलकर, 18112 के उच्च और 17955 के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 131 पॉइंट बढ़कर 18097 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल सितंबर 6200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 7 रुपये की गिरावट के साथ 190.1 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस अगस्त 190 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 1.5 रुपये की बढ़त के साथ 4.85 रुपये हुआ।
सोना सितंबर 72000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 269 रुपये की बढ़त के साथ 1348.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी अगस्त 85000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 509.5 रुपये की बढ़त के साथ 1530 रुपये हुआ। पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल सितंबर 6200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 13.3 रुपये की बढ़त के साथ 222.5 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस अगस्त 190 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 1.4 रुपये की गिरावट के साथ 5.45 रुपये हुआ। सोना सितंबर 70000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 123 रुपये की गिरावट के साथ 460.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी अगस्त 84000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 469 रुपये की गिरावट के साथ 655 रुपये हुआ।
साभार : नैमिष त्रिवेदी