शनिवार, दिसंबर 21 2024 | 08:32:58 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / मूर्ति खंडित होने के कारण भागलपुर में गुस्साए हिन्दुओं ने किया प्रदर्शन

मूर्ति खंडित होने के कारण भागलपुर में गुस्साए हिन्दुओं ने किया प्रदर्शन

Follow us on:

पटना. बिहार के झारखंड से सटे भाग भागलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आयी है. यहां सन्हौला बाजार स्थित राम जानकी मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया गया. इसके विरोध में लोग सड़क पर उतर आए और मोर्चा खोल दिया. हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन गुस्साए लोगों की भीड़ ने सड़क जाम कर आगजनी की. पुलिस और थाने पर पथराव किया. जिसे रोकने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ गया. अब सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. भागलपुर सनहौला थाना इलाके में तालाब के पास राम सीता और राधा कृष्ण मंदिर का मंदिर है. यहां रविवार को ग्रिल गेट तोड़कर कर असामाजिक तत्वों ने राम जी की मूर्ति को खंडित कर दिया. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस जा पहुंची. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने भी हवा में की फायरिंग की, लेकिन हालात नहीं संभल सके. जिसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर जा पहुंची.

आक्रोशित लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इसके बाद हालात काबू में आए. मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं. दंगा नियंत्रण के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस दौरान पुलिस ने सात लोगों की हिरासत में भी लिया है. इसके अलावा मूर्ति को तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. घटना के बाद कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद और कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी ने फ्लैग मार्च निकाला. जिसमें कई थानों की पुलिस के साथ ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की मॉनिटरिंग की जा रही है. लोगों से शांति बनाने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही आम लोगों से घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. वहीं, किसी भी तरह की अपवाह फैलाने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आजादी में आदिवासी समाज के योगदान को मिटाने की कोशिश की गई : नरेंद्र मोदी

पटना. जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह …