रविवार, दिसंबर 22 2024 | 06:33:20 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

Follow us on:

मुंबई. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को राजस्थान सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है. ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है जिसे एकता कपूर ने बनाया है. फिल्म जबसे रिलीज हुई है तबसे चर्चा में बनी हुई है. चलिए बताते हैं फिल्म के बारे में डिटेल. राजस्थान सरकार ने फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को कर-मुक्त करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘‘हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है.’’

‘द साबरमती रिपोर्ट’ राजस्थान में टैक्स फ्री

सीएम ने कहा कि, ‘‘यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया. यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय के भ्रामक एवं मिथ्या प्रचार का भी खंडन करती है. इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदय विदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है.’’

फिल्म की तारीफ की

उन्होंने कहा, ‘‘यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है.’’

फिल्म के बारे में

अभी तक साबरमती रिपोर्ट फिल्म को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं, विक्रांत मैसी अभिनीत ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा तक तारीफ कर चुके हैं. मालूम हो, यह फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन (गुजरात) के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस 6 कोच में आग लगने की घटना पर आधारित है.

साभार : जी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गायक दिलजीत दोसांझ के गानों को लेकर जारी हुई एडवाइजरी

चंडीगढ़. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती’ इंडिया टूर पर है. फैंस के अपनी …