गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 12:31:08 PM
Breaking News
Home / राज्य / झारखण्ड / महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न

Follow us on:

मुंबई. महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न होने के साथ ही अब सबकी नजर 23 नवंबर को आने वाले नतीजे पर लगी है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बाद इन दोनों ही राज्यों का चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए काफी अहम है. झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को सत्ता बचाने की चुनौती है तो महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार की महायुति की साख का सवाल बन चुका है. दोनों ही राज्यों के विपक्षी दलों ने सत्ता पक्ष को कड़ी टक्कर दी है. दूसरे चरण में 15 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी मतदान कराए गए. जिनमें अकेले उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. 23 नवंबर को दोनों चरणों को मिलाकर कुल 417 सीटों की नतीजे घोषित होंगे.

कहां कितने फीसदी मतदान ?

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करीब 68 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है. साल 2019 के चुनाव के मुकाबले यह आंकड़ा ज्यादा है. झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण में 43 सीटों पर 66 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था. जबकि साल 2019 में झारखंड में 63.9 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था. वहीं महाराष्ट्र में करीब 59 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

महाविकास अघाड़ी-महायुति में टक्कर

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है तो झारखंड में बीजेपी और जेएमएम के बीच कड़ा मुकाबला है. महाराष्ट्र के मैदान में महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस ने 102 सीटों पर, शिवसेना उद्धव गुट 92 सीटों पर और एनसीपी शरद पवार गुट 86 सीटों पर महायुति के उम्मीदवारों को चुनौती दी. वहीं महायुति के उम्मीदवार बीजेपी 145 सीटों पर, शिवसेना शिंदे गुट 81 सीटों पर और एनसीपी अजित पवार गुट 59 सीटों पर उतरे.

उपचुनाव में किस करवट बैठेगा नतीजा?

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही दोनों ही 20 नवंबर को 5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर मतदान हुए. जिन 5 राज्यों में उपचुनाव हुए उनमें यूपी की गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, फूलपुर, करहल, सीसामऊ, मझवां और कटेहरी 9 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. इन सीटों पर वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली.

यूपी के अलावा पंजाब में 4, केरल में 1 और उत्तराखंड में भी 1 विधानसभा सीट पर मतदान किया गया

20 नवंबर को महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ. कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी. अब यहां से उन्हीं के बेटे रवींद्र चव्हाण मैदान में हैं और उनका मुकाबला बीजेपी के डॉ. संतुक हंबार्डे से है. 23 को पता चलेगा किसके खाते में यह सीट गई.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मैंने उद्धव ठाकरे के कारण छोड़ी थी शिवसेना : नारायण राणे

मुंबई. भाजपा सांसद नारायण राणे ने कहा है कि मैं जो कुछ भी हूं वो …