लखनऊ. नगीना संसदीय सीट से सांसद बने चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं के लिए एक फरमान जारी किया गया है। जिसमें कार्यकर्ताओं को बिना अपाइंटमेंट सांसद चंद्रशेखर से मिलने न आने की हिदायत दी गई है।
मिलने से पहले लेनी होगी अनुमति
कार्यकर्ताओं को उनसे मिलने से पहले वरिष्ठ पदाधिकारियों से अनुमति लेनी होगी, ऐसा न करने पर कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। यह पत्र आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ की ओर से जारी किया गया है। सुनील इसे पार्टी की गाइडलाइन बता रहे हैं।
साभार : दैनिक जागरण
फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602
Matribhumisamachar


