रविवार, नवंबर 24 2024 | 08:34:33 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार को महाराष्ट्र में शपथ ले सकती है महायुति सरकार

सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार को महाराष्ट्र में शपथ ले सकती है महायुति सरकार

Follow us on:

मुंबई. महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे सामने आने के बाद महायुति ने भारी बहुमत से सत्ता में वापसी की है. ऐसे में शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के वरिष्ठ मंत्री दीपक केसरकर ने कहा, शपथ समारोह कल आयोजित होने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि कल केवल मुख्यमंत्री और उनके डिप्टी बनने वालों के शपथ लेने की संभावना है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट में और कौन शामिल होगा, इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को कहा कि महायुति नेता और भाजपा नेतृत्व यह तय करेंगे कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.

देखा जाए तो मुख्यमंत्री पद की रेस में वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस हैं. हालांकि, अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि सीएम कौन होगा? महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी. चुनाव परिणाम शनिवार को घोषित किये गए. महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) भी शामिल है. देखा जाए तो महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता और नेता चाहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस ही सीएम बनें. वहीं एकनाथ शिंदे अपनी पार्टी में से किसी नेता को डिप्टी सीएम का पद दे दे सकते हैं. वजह ये है कि वे वर्तमान में सीएम पद पर मौजूद हैं. ऐसे में वे चाहेंगे कि उनकी पार्टी का कोई नेता डिप्टी सीएम बने.  अजित पवार नई सरकार में डिप्टी सीएम बन सकते हैं.

विपक्षी महा विकास आघाड़ी (MVA) सिर्फ 49 सीट ही जीत सका. एमवीए में कांग्रेस, राकांपा(SP) और शिवसेना(UBT) शामिल हैं. बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में समाज के सभी वर्गों ने भाजपा का समर्थन किया. राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर उन्होंने कहा कि महायुति नेता और भाजपा नेतृत्व इस पर फैसला करेगा. आज बैठक हुई जो नवनिर्वाचित विधायक है ,और साथ में पार्टी के नेता के पद पर अजीत पवार को चुना है ,अजीत पवार सारे निर्णय लेंगे के अब चीज़े कैसे आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा उसको लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है तीनो पार्टी में ,चर्चा होने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. विधायक नितेश राणा ने कहा है, हमारी सरकार आ गई है. अब हम संविधान के हिसाब से सरकार चलाएंगे. इस जीत में हिन्दुत्व की जीत हुई है. महाविकास अघाड़ी ने हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. हम इस देश को मुस्लिम राष्ट्र नहीं बनने देंगे.

वहीं BJP के विधायक गिरिश महाजन ने कहा है कि महायुती की जीत प्रचंड है. हमने नहीं सोचा था कि हमारी इतनी शानदार जीत होगी. उन्होंने कहा है कि हमारी इच्छा है कि सीएम बीजेपी का हो. हम महाराष्ट्र में बड़े भाई की भूमिका में हैं. सीएम पद पर बीजेपी के नेता फडणवीस ने कहा, “मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर कोई विवाद नहीं होगा… यह पहले दिन से तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करेंगे.” उन्होंने कहा, महायुति ने कुल 288 सीटों में से 235 सीटें जीतीं और भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जैसे ही भाजपा एनडीए में एक वरिष्ठ भागीदार बनकर उभरी, विपक्ष ने एकनाथ शिंदे पर यह कहते हुए निशाना साधा कि उन्हें अब फडनवीस के अधीन काम करना पड़ सकता है.

मुख्यमंत्री का पद महाराष्ट्र में हमेशा से विवाद में रहा है. 2019 में शिवसेना ने सीएम पद के कारण बीजेपी से अलग हुई थी. 2019 के बाद से सीएम के लिए महाराष्ट्र में कई राजनीतिक संघर्ष देखने पड़े हैं.हालांकि, 2022 में पासा पलट गया जब एकनाथ शिंदे, जो उस समय ठाकरे के राइट हैंड हुआ करते थे. उन्होंने शिवसेना तोड़ी और बागी विधायकों के साथ सीएम पद की कुर्सी संभाली. उसके बाद अजित पवार भी पार्टी तोड़कर सरकार में शामिल हो गए.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

महाराष्ट्र-झारखंड में इंडी गठबंधन को एक-एक एग्जिट पोल, जबकि शेष में भाजपा गठबंधन को जीत मिलती दिखी

महाराष्ट्र और झारखंड में ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही …