भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प के बाद सूचना मिलते ही इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के पुरानी गल्ला मंडी छावनी में तब्दील हो चुकी है. दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में 6 लोग घाल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.
भोपाल के जहांगीराबाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प
मंगलवार को हुई हिंसक झड़प में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी भी की गई. कुछ लोगों ने तलवार और डंडे से भी हमला किया. इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. यह झड़प दो दिन पुराने मामले को लेकर भड़की.
घटना में 6 लोग घायल
दरअसल, दो दिन पहले इलाके में कुछ युवकों के बीच मारपीट हुई थी. युवकों और सरदारों के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद शख्स ने सब्जी के ठेले से एक लकड़ी निकालकर हमला कर दिया. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
इलाके में भारी पुलिसबल तैनात
इसी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए और दूसरे पक्ष के लोगों के घरों पर पथराव करने लगे. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी डंडे लेकर निकल गए. दरअसल, जहांगीराबाद इलाके की पुरानी गल्ला मंडी में ज्यादातर सिख समुदाय के लोग रहते हैं. दो दिन पहले हुए विवाद को लेकर सिख समुदाय को लोग दूसरे समुदाय के लोगों के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और पथराव करने लगे थे.
दो दिन पुराने विवाद को लेकर हिंसक झड़प
घटना पर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले तेज रफ्तार बाइक को लेकर विवाद शुरू हुआ था. जिसके बाद पांच लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी. फिलहाल, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, मंगलवार को घटित घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के मदद से पथराव और पथराव करने वालों की पहचान कर रही है. जिसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी.
साभार : न्यूजनेशन
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं