शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 01:13:20 AM
Breaking News
Home / व्यापार / व्हाट्सऐप की जिद देश विरोधियों के लिए बन सकती है वरदान

व्हाट्सऐप की जिद देश विरोधियों के लिए बन सकती है वरदान

Follow us on:

नई दिल्ली. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप इस समय पूरी दुनिया में प्रयोग किया जाने वाला सबसे बड़ा ऐप है. 26 अप्रैल को एक मुक़दमे की सुनवाई के दौरान व्हाट्सऐप ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि यदि उसे एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो भारत में अपनी सेवाएं बंद कर देगा. व्हाट्सऐप ने कोर्ट में यह धमकी इसलिए दी क्योंकि वो भारत के सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 का पालन नहीं करना चाहता.

कुछ भी तय करने से पहले ये जानना जरुरी है कि आखिर इस नियम के पालन करने से होगा क्या? इसका विरोध क्यों किया जा रहा है? व्हाट्सऐप का दावा है कि उसका End-To-End Encryption फीचर, यूजर्स की प्राइवेसी सिक्योर रखने का काम करता है. व्हाट्सऐप जिसे अपनी विशेषता बता रहा है, वही फीचर विवाद का मुख्य कारण है. इस फीचर के नियम के कारण भारत सरकार भी यह नहीं जान सकती कि यह व्हाट्सऐप पर भेजे गए संदेशों में क्या लिखा है. इसके आलावा भारत सरकार यह भी चाहती है कि यदि कोई संदेश फॉरवर्ड किया गया है, तो उसे किस-किस व्यक्ति ने फॉरवर्ड किया है.

सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 के कारण व्हाट्सऐप को भारत सरकार को यह सब जानकारी देनी होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत विरोधी गतिविधि को अंजाम देने वाले लोग तथा संगठनों के लिए End-To-End Encryption फीचर एक वरदान साबित होता है. वो अपनी बातें और जानकारी गुप्त रखने के लिए इस सुविधा का लाभ उठाते हैं. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इन संदेशों को पकड़ कर समय रहते उचित कार्रवाई करने में बहुत दिक्कत होती है. यही कारण है कि भारत सरकार व्हाट्सऐप को कोई राहत नहीं देना चाहती.

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, कई पुरस्कार जीते

मुंबई | मैंगलोर, भारत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न‘ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने …