सोमवार, नवंबर 18 2024 | 08:05:59 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को बनाया जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव

नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को बनाया जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव

Follow us on:

पटना. बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) ने राज्य सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का रुतबा पार्टी में बढ़ा दिया है। अशोक चौधरी को जेर्डीयू का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले हाल में आरजेडी से अलग होकर जेडीयू में आए दलित नेता श्याम रजक को भी पार्टी का महासचिव बनाया गया था। पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी ओर से किए गए एक पोस्ट को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र से जोड़कर देखा गया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि जेडीयू उनके खिलाफ कोई कदम जरूर उठाएगी। लेकिन इन आशंकाओं को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी की जिम्मेदारी में बढ़ोत्तरी कर दी है। यहां बता दें कि अशोक चौधरी नीतीश कुमार को अपना मानस पिता कहकर संबोधित करते हैं।

विवाद उठने पर अशोक चौधरी ने दी थी सफाई

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कथित तौर पर की गई टिप्पणी के बाद सियासी तूफान खड़ा कर दिया था। चौधरी ने सोशल मीडिया पर ‘छोड़ दीजिए’ थीम पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि यह नीतीश कुमार पर तंज है। हालांकि, बाद में चौधरी ने सफाई देते हुए नीतीश कुमार के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और कहा कि सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान न दें। चौधरी ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए। एक दो बार समझाने से अगर कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना, ‘छोड़ दीजिए’। बच्चे बड़े होने पर वो खुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना, छोड़ दीजिए। गिने-चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, अगर एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें, छोड़ दीजिए।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना, छोड़ दीजिए। अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना, छोड़ दीजिए। अगर इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना, छोड़ दीजिए।’ चौधरी ने आगे लिखा, ‘हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है इसलिए तुलना करना, छोड़ दीजिए। बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना, छोड़ दीजिए। उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे, यदि सुकून से रहना है तो उम्मीदें करना, छोड़ दीजिए।’ इस पोस्ट के बाद चौधरी ने नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की और एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।’

नीरज सिंह ने अशोक चौधरी को खूब सुनाया

चौधरी की इस पोस्ट पर जदयू और राजग नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘नीतीश कुमार पर कौन निशाना साध सकता है। नीतीश कुमार जनता के दिल में बसते हैं। 19 साल से मुख्यमंत्री हैं फिर भी उनके खिलाफ किसी प्रकार का विरोध नहीं है। वो वैश्विक नेता हैं। ऐसे में उनकी साख पर कौन सवाल उठा सकता है। यह तो असंभव है। नीतीश कुमार, जनता दल (यूनाइटेड) ही नहीं, बिहार के जनता की पहचान हैं। नीतीश कुमार का विकास गांव-गांव में दिखता है। इसलिए उनके व्यक्तित्व पर कोई सवाल खड़ा होगा तो छद्म भाषा का ही नहीं सीधे भाषा का भी जो लोग इस्तेमाल करेंगे, उन्हें जवाब सुनने के लिए तैयार रहना होगा।’

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आरसीपी सिंह ने बनाई अपनी नई पार्टी ‘आप सबकी आवाज’

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के काफी करीबी रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी …