गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 03:10:46 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना और बेटा ओसामा आरजेडी में शामिल

बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना और बेटा ओसामा आरजेडी में शामिल

Follow us on:

पटना. बिहार के सिवान के पूर्व सांसद बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब ने आज आरजेडी का दामन थाम लिया है. वह आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल हो गए हैं. रविवार को उन्होंने RJD की सदस्यता ली. इस दौरान तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव दोनों मौजूद रहे. ओसामा शहाब के लंबे समय से राजनीति में एंट्री की कवायद चल रही थी. अब फाइनली वह RJD में शामिल हो गए हैं. ओसामा अक्सर विवादों में रहते हैं. यही नहीं वह इन विवादों के चलते एक बार जेल भी जा चुके हैं. उन्हें मोतिहारी में गोलीबारी के एक मामले में जेल हुई थी. ओसामा का परिवार पहले से ही राजनीति में सक्रिय रहा है. उनके पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन सीवान से RJD के ही सांसद रहे और उनकी मां RJD के टिकट पर सिवान लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं.

तेजस्वी यादव क्या कहा?

तेस्जवी यादव ने ओसामा के पार्टी में शामिल होने पर लिखा, “दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पार्टी में शामिल हो गए हैं. इससे पार्टी मजबूत होगी. हम सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएंगे. एक साथ आना और नफरत के खिलाफ काम करना जरूरी है. हम बिहार में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए काम करेंगे.

पहले की मुलाकात

साल 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान RJD ने ओसामा की मां हिना शहाब को सिवान से लड़ने का ऑफर दिया गया था लेकिन हिना ने यह ऑफर ठुकरा दिया था और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था. अब ओसामा के साथ-साथ हिना शहाब भी RJD में फिर से शामिल हो गई हैं . इससे पहले हाल ही में ओसामा ने तेजस्वी यादव और सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी.

विधानसभा चुनाव

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अभी से दांव खेलने शुरू कर दिए हैं. अब ओसामा के RJD में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि RJD उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है. क्योंकि उनकी मां और पिता दोनों ही आरजेडी से जुड़े रहे हैं. हालांकि मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के 2024 के लोकसभा चुनाव में बगावत कर दी थी लेकिन राजनीति कब क्या मोड़ ले ले, यह कोई नहीं जानता.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आरसीपी सिंह ने बनाई अपनी नई पार्टी ‘आप सबकी आवाज’

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के काफी करीबी रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी …