लखनऊ. आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मोर्या अकेले ही चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मोर्या ने सूबे की दो लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिसमें एक उम्मीदवार वो खुद हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं देवरिया लोकसभा सीट से एसएन चौहान को उम्मीदवार बनाया है. दरअसल मौर्या के पिछले काफी समय से समाजवादी पार्टी में वापसी के खबरें सामना आ रही थी. नाराजगी के चलते पार्टी से अलग हुए स्वामी पिछले कई दिनों से पार्टी और अखिलेश यादव के प्रति नर्म रुख अख्तियार किए हुए थे. ऐसा माना जा रहा था कि एक बार फिर से समाजवादी पार्टी में उनकी वापसी होने वाली है.
इडिंया गठबंधन से नहीं बनी बात
इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के भी कयास लगाए जा रहे थे. इसके लिए मौर्या ने कोशिश भी की लेकिन बात नहीं बन सकी. मौर्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए अन्य सीटों पर भी प्रत्याशी उतारने की धमकी दी है. खबर है कि मौर्यसूबे की पांच सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी करेंगे.
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा है कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन दिनांक 22 फ़रवरी से लेकर आज तक निरंतर इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत बनाने का प्रयास करता चला आ रहा हूं. इसी क्रम में देशवासियों से हमने अपील भी किया कि संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ, देश बचाओ-भाजपा हटाओ.’
इसके आगे मौर्य ने लिखा कि ‘इंडिया अलायन्स में सम्मिलित यूपी की दोनों बड़ी पार्टियों के नेताओं से मेरी वार्ता भी हुई एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप मैंने पांच नामों की सूची भी भेजी और मैं प्रतीक्षा करता रहा कि उस पर निर्णय कर इन्ही दोनों पार्टियों की ऒर से तय किये गये नामों की घोषणा भी हो, किंतु आज-तक घोषणा नहीं हुई.’
‘जल्द दूसरे उम्मीदवारों की होगी घोषणा’
इसके बाद पोस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव लड़ने की जानकारी थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘अस्तु लम्बी प्रतीक्षा के बाद लोकसभा कुशीनगर की जनता की मांग को देखते हुए, कुशीनगर की जनता के सम्मान, स्वाभिमान व विकास का संकल्प लेकर, मैं कुशीनगर लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में, कुशीनगर की जनता को समर्पित कर रहा हूँ तथा देवरिया लोकसभा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी एस.एन. चौहान होंगे, शेष नामों की घोषणा भी शीघ्र की जाएगी.’
आपको बता दें कि मौर्य सनातन और हिंदू धर्म के ग्रंथों को लेकर कई बार विवाद टिप्पणी करते रहे हैं. जिससे काफी विवाद भी हुआ है. उनके इन बयानों से समाजवादी पार्टी के लिए भी कई बार मुश्किल खड़ी हुई हैं. फरवरी में उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर अपना एक अलग पार्टी बना ली थी. जिसका नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी है.
साभार : टीवी9 भारतवर्ष
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं