शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 07:26:00 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / तमिलनाडु में थर्मल पावर स्टेशन में हादसा होने के कारण 9 मजदूरों की मौत

तमिलनाडु में थर्मल पावर स्टेशन में हादसा होने के कारण 9 मजदूरों की मौत

Follow us on:

चेन्नई. शहर के थर्मल पावर स्टेशन (एनोर) के निर्माण स्थल पर मंगलवार (30 सितंबर 2025) को एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई, जिसमें 9 मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 30 फीट की ऊंचाई के एक आर्च कई मजदूरों पर गिर गया. जिस वजह से कई मजदूर मलबे में दब गए.

10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल: पुलिस

न्यज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए स्टेनली अस्पताल ले जाया गया, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस कमिश्नरेट ने बताया, “इमारत गिरने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है. बचाव अभियान जारी है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.”

हादसे वाली जगह पर 3700 लोग कर रहे थे काम

तमिलनाडु विद्युत बोर्ड (TNEB) के सचिव डॉ. जे. राधाकृष्णन ने बताया, “यहां कुल 3700 मजदूर काम कर रहे थे. सुरक्षा अधिकारी और कर्मचारी अलग-अलग टीमों के साथ मौके का निरीक्षण कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आगे कोई समस्या न हो.” उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित असम के रहने वाले थे. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं और उनका आईसीयू में इलाज जारी है. आपातकालीन सेवाओं और बचाव दलों को तुरंत घटनास्थल पर तैनात किया गया है.

तेज आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे लोग

एन्नोर थर्मल पावर प्लांट उत्तरी चेन्नई में स्थित एक कोयला आधारित पावर प्लांट है. इसे साल 1970 में स्थापित किया गया था. यह TANGEDCO के तहत राज्य का एक महत्वपूर्ण इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर रहा है. फिलहाल इस पावर प्लांट का विस्तार किया जा रहा है, जिसके निर्माण कार्य को सितंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी थर्मल पावर प्लांट का एक हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया, जिसके मलबे के नीचे कई मजदूर दब गए. साइट पर तेज आवाज सुनकर अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे मजदूर दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को सूचना दी.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पीएम मोदी ने मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केरल के स्काई-डाइनिंग सेंटर में जमीन से 120 फीट ऊपर फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तिरुवनंतपुरम. केरल के इडुक्की जिले के अनाचल में एक निजी स्काई-डाइनिंग सुविधा में शुक्रवार को …