रविवार, अप्रैल 27 2025 | 04:48:27 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / मायावती ने भाई आनंद कुमार और रामजी गौतम को बनाया बसपा का नेशनल कॉओर्डिनेटर

मायावती ने भाई आनंद कुमार और रामजी गौतम को बनाया बसपा का नेशनल कॉओर्डिनेटर

Follow us on:

लखनऊ. मायावती ने रविवार को बसपा की ऑल इंडिया पदाधिकारियों की बैठक में बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है. वहीं, भाई आनंद कुमार को नेशनल कॉओर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा रामजी गौतम को भी बीएसपी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. इस तरह बसपा में दो नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं.

आकाश के पिता आनंद कुमार के साथ राम जी गौतम को पूरे देश के लिए नेशनल कार्डिनेटर बनाया गया. मायावती के ताजा फैसले के मुताबिक अब आकाश आनंद पार्टी के किसी पद पर नहीं रहेंगे. मायावती ने कुछ दिन पहले अपने पुराने भरोसेमंद और रिश्ते में समधी अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला था. मायावती के ताजा फैसले से आकाश आनंद के खेमे में सन्नाटा छा गया है.

जीतेजी किसी को भी नहीं बनाऊंगी अपना उत्तराधिकारी

मायावती ने साफ साफ कहा कि जीतेजी वो किसी को भी अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं करेंगी. उन्होंने जो लोग मेरे नाम का दुरुपयोग कर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम करेंगे, उसे तुरंत बाहर निकाल दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अशोक सिद्धार्थ को हाल ही में पार्टी से बाहर निकाला गया है.

मायावती ने कहा कि अशोक सिद्धार्थ ने उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में पार्टी को दो गुटों में बांटकर कमजोर करने का कार्य किया, जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है. यह सब उनकी लड़के की शादी में भी देखने को मिला. जहां तक इस मामले में आकाश आनंद का सवाल है तो आपको यह मालूम है कि अशोक सिद्धार्थ की लड़की के साथ उनकी शादी हुई है और अब अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकलने के बाद उसे लड़की पर अपने पिता का कितना प्रभाव पड़ता है और आकाश आनंद पर उस लड़की का कितना प्रभाव पड़ता है.

अशोक सिद्धार्थ ने आकाश का राजनीतिक करियर बर्बाद किया

बसपा चीफ ने आगे कहा कि इन सारी चीजों को अब हमें काफी गंभीरता से देखना होगा. जो अभी तक कतई भी पॉजिटिव नहीं लग रहा है. ऐसे में पार्टी के मूवमेंट के हित में आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियां से अलग कर दिया गया है. इसके लिए पार्टी नहीं बल्कि पूर्ण रूप से उनका ससुर अशोक सिद्धार्थ ही जिम्मेदार है, जिसने पार्टी को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ आकाश आनंद के राजनीतिक करियर को खराब कर दिया है. इसके स्थान पर पहले की तरह ही आनंद कुमार ही पार्टी का सभी कार्य करते रहेंगे.

बहुजन समाज पार्टी की ऑल इंडिया पदाधिकारियों की बैठक में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद थे. बैठक में मायावती के दोनों भतीजे आकाश और ईशान मीटिंग में नहीं थे. यह बैठक पार्टी संगठन को मजबूती देने और जनाधार बढ़ाने के लिए आयोजित की गई थी.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गाजियाबाद में औरंगजेब समझ बहादुर शाह जफर की पेंटिंग पर पोती कालिख

लखनऊ. महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन हो …