सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 04:05:52 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के नजदीकी इसाकमैन को नासा प्रमुख के पद से हटाया

डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के नजदीकी इसाकमैन को नासा प्रमुख के पद से हटाया

Follow us on:

वाशिंगटन. व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही नासा के नेतृत्व के लिए एक नए उम्मीदवार का ऐलान करेंगे. साथ ही यह भी बताया गया कि टेक अरबपति जैरेड इसाकमैन अब नासा प्रमुख पद के लिए विचाराधीन नहीं रहेंगे.  इस नामांकन वापस लेने के पीछे कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन यह कदम सीनेट के इसाकमैन के नामांकन पर मतदान से ठीक पहले उठाया गया है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता लिज ह्यूस्टन ने कहा, “नासा का अगला नेता ऐसा होना चाहिए जो राष्ट्रपति ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट नीति के साथ पूरी तरह मेल खाता हो. राष्ट्रपति ट्रंप जल्द ही नए उम्मीदवार की घोषणा करेंगे.”

इसाकमैन का नामांकन

जैरेड इसाकमैन को दिसंबर 2024 में नासा प्रमुख पद के लिए नामांकित किया गया था. निजी क्षेत्र से आने वाले इसाकमैन की नियुक्ति को अंतरिक्ष समुदाय में आश्चर्य के साथ देखा गया था. इसाकमैन ने हाल ही में सीनेट कॉमर्स कमेटी के सामने अपनी पुष्टि सुनवाई भी दी थी. राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “पिछले जांचों के बाद मैंने जेरेड इसाकमैन के नामांकन को वापस ले लिया है. मैं जल्द ही एक ऐसे उम्मीदवार का चयन करूंगा जो मिशन से जुड़ा हो और अमेरिका को स्पेस में प्राथमिकता दे.”

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

समाचार एजेंसी सेमाफोर ने सूत्रों के हवाले से बताया कि व्हाइट हाउस इसाकमैन के नामांकन को वापस लेने की योजना बना रहा था. इसाकमैन के समर्थकों के बीच यह डर था कि एलन मस्क के प्रशासन से बाहर जाने के बाद उनका नामांकन खतरे में है. रॉयटर्स ने बताया कि मस्क इसाकमैन के हटाए जाने से निराश हैं और इसे राजनीति से प्रेरित मानते हैं. मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ऐसा सक्षम और नेकदिल व्यक्ति मिलना बहुत दुर्लभ है.” इससे पहले इसाकमैन ने एलॉन मस्क से दूरी बनाते हुए कहा कि वे चंद्र लैंडिंग के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो मस्क की राय से अलग है. मस्क ने पहले चंद्र मिशनों को ध्यान भटकाने वाला बताया था.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दक्षिण अफ्रीका में गोलीबारी में एक छोटे बच्चे सहित 11 लोगों की मौत हो गई

जोहान्सबर्ग. प्रिटोरिया शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके सॉल्सविले में शनिवार को एक अवैध बार में …