रविवार, दिसंबर 07 2025 | 03:24:38 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / अदाणी समूह बनाएगा 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ लड़ाकू विमान

अदाणी समूह बनाएगा 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ लड़ाकू विमान

Follow us on:

नई दिल्ली. अदाणी ग्रुप तेजी से अपने डिफेंस बिजनेस का विस्तार कर रहा है और इसी कड़ी में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence & Aerospace) ने रक्षा मंत्रालय के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्रोग्राम के तहत भारत की 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर प्रोजेक्ट (Stealth Fighter Jet Programme) में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। कंपनी के सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा कि यह कार्यक्रम फिलहाल एक्प्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के स्टेज में है और इस प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए सरकार ने इस पर 30 सितबंर तक जवाब मांगे हैं।

राजवंशी ने कहा, “हम निश्चित रूप से AMCA कार्यक्रम के लिए अपना प्रजेंटेशन प्रस्तुत करेंगे।” उन्होंने आगे बताया कि एएमसीए को 10 साल के डेवलपमेंट प्रोग्राम के रूप में परिकल्पित किया गया है, जिसके तहत पहला लड़ाकू विमान 2034-35 तक भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “इसमें सफलता मिलने पर हम बाद में सीरियल प्रोडक्शन शुरू करेंगे।”

भारत का सबसे अहम फाइटर डेट डेवलपमेंट प्रोग्राम

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के अंतर्गत एअरोनोटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) द्वारा संचालित एएमसीए परियोजना, भारत का अब तक का सबसे महत्वाकांक्षी फाइटर जेट डेवलपमेंट प्रोग्राम है, इसे दो इंजन वाला, पाँचवीं पीढ़ी का स्टील्थ बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो हवाई श्रेष्ठता, ज़मीनी हमले और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अभियानों में सक्षम है।

बता दें कि हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एएमसीए कार्यान्वयन मॉडल को मंज़ूरी दी है, जिससे पहली बार इस कार्यक्रम को सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों की भागीदारी के लिए खोल दिया गया है। सरकार ने विकास चरण के लिए लगभग 15,000 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान लगाया है, जिसमें एडीए ने प्रोटोटाइप डेवलपमेंट, टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उद्योग संघों को आमंत्रित किया है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

शशि थरूर ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध बताने वाला विधेयक पेश किया

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में शामिल करने …