मुंबई. जहां एक तरफ पूरा बॉलीवुड शाहरुख खान के बर्थडे का जश्न मना रहा है, वहीं दूसरी ओर एक्टर पंकज त्रिपाठी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल पकंज त्रिपाठी की मां का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. बिहार के रहने वाले पंकज त्रिपाठी की मां का नाम हेमवंती देवी था जो मुंबई से दूर गोपालगंज में ही रहा करती थीं. दो साल पहले एक्टर के पिता का निधन भी हो चुका था.
त्रिपाठी परिवार की ओर से इस दुखद घड़ी में एक बयान भी जारी किया गया. आधिकारिक बयान के अनुसार, श्रीमती हेमवंती देवी ने अपने प्रियजनों के बीच अंतिम सांस ली. मां की तबीयत ठीक न होने के चलते एक्टर भी अपने घर पर ही थे. मां के अंतिम क्षणों में एक्टर उनके साथ ही थे.
पंकज त्रिपाठी की मां का निधन
त्रिपाठी फैमिली की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हम सभी को पंकज त्रिपाठी की माता जी श्रीमति हेमवंती देवी के निधन की सूचना देते हुए दुख हो रहा है. उनका शुक्रवार को बिहार के गोपालगंज के बेलसंड स्थित उनके घर पर निधन हो गया. वह 89 साल की थीं और उम्र संबंधी परेशानियों के चलते कुछ समय से ठीक नहीं थीं. अपने परिवार और करीबियों के बीच उन्होंने नींद में ही आखिरी सांस ली. पंकज त्रिपाठी उनके अंतिम क्षणों में मां के साथ ही थे.’
कब हुआ अंतिम संस्कार
एक्टर की मां का अंतिम संस्कार शनिवार को हुआ. इस दौरान उनके परिवार के सभी सदस्य, रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए. परिवार ने इस दुखद घड़ी में निजता बनाए रखने का अनुरोध किया. परिवार ने ऑफिशियल बयान में कहा कि वह मीडिया व फैंस से अनुरोध करते हैं कि इस दुखद घड़ी में प्राइवेसी का सम्मान करें.
माता-पिता का उठ चुका साया
पंकज त्रिपाठी जो अपनी जड़ों और गांव से जुड़े रहने के लिए मशहूर हैं. उनके पिता भी अब इस दुनिया में नहीं हैं. साल 2023 में 99 साल की उम्र में एक्टर के पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन हो गया था. पंकज कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनके पैरेंट्स उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे. मगर बेटे ने एक्टिंग को बतौर करियर चुना. मगर इस पर भी उनके माता-पिता नाराज नहीं थे. वह तो बस ये चाहते थे कि बेटा खुश रहे और तरक्की करे.
साभार : न्यूज18
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


