सोमवार, जनवरी 12 2026 | 08:09:02 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तान के सिंध में शिव मंदिर की 6 एकड़ जमीन पर कब्जे के विरोध में किया प्रदर्शन

पाकिस्तान के सिंध में शिव मंदिर की 6 एकड़ जमीन पर कब्जे के विरोध में किया प्रदर्शन

Follow us on:

कराची. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कई हिन्दुओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हिन्दुओं का यह गुस्सा मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर है। उनका कहना है कि हैदराबाद में स्थित एक ऐतिहासिक मंदिर की 6 एकड़ जमीन को अवैध तरीके से हड़प लिया गया है। सिंध के मूसा खातियान जिले में रविवार को हिन्दुओं का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। यह प्रदर्शन पाकिस्तान के मशहूर शहर कराची से महज 185 किलोमीटर की दूरी पर हो रहा था।

क्या है पूरा मामला?

हिन्दू समुदाय की नेता शीतल मेघवार के अनुसार, “मूसा खातियान में एक ऐतिहासिक मंदिर मौजूद है। मंदिर की 6 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया और अब वहां निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।”

प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे शामिल

पाकिस्तान में हो रहे इस प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हैं। पाकिस्तान दलित इत्तेहाद के एलान पर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बता दें कि पाकिस्तान दलित इत्तेहाद हिन्दुओं के अधिकार के लिए लड़ता है।

हिन्दू समुदाय के एक अन्य नेता राम सुंदर का कहना है- यह मंदिर हमारे लिए बेहद पवित्र है। हालांकि कुछ बिल्डरों ने यहां अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने मंदिर के पास बने हिन्दुओं के श्मशान घाट की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है।

सरकार से की एक्शन की मांग

प्रदर्शनकारी पाकिस्तान सरकार से तुरंत एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। बिल्डर सिंध के प्रभावशाली समुदाय काशखेली से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने सरकार से बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस बनी मूक दर्शक

पाकिस्तान दलित इत्तेहाद के अध्यक्ष शिव काछी का कहना है, “हमने बिल्डरों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन मामले में कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। राजनीतिक प्रभाव के कारण बिल्डरों ने मंदिर की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। अब आलम यह है कि हिन्दू पूजा के लिए शिव मंदिर में भी नहीं जा पा रहे हैं।”

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’, सीरिया में ISIS के 35 ठिकानों पर भीषण बमबारी

वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को कड़ा …