
कमोडिटी वायदाओं में 30118.73 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 57656.9 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 25310.67 करोड़ रुपये का हुआ कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 31317 पॉइंट के स्तर पर
मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 87779.2 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 30118.73 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 57656.9 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का दिसंबर वायदा 31317 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 1280.92 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 25310.67 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा सत्र के आरंभ में 130550 रुपये के भाव पर खूलकर, 130955 रुपये के दिन के उच्च और 130109 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 129759 रुपये के पिछले बंद के सामने 514 रुपये या 0.4 फीसदी की तेजी के संग 130273 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ। गोल्ड-गिनी दिसंबर वायदा 390 रुपये या 0.38 फीसदी बढ़कर 104240 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। गोल्ड-पेटल दिसंबर वायदा 50 रुपये या 0.38 फीसदी बढ़कर 13065 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। सोना-मिनी जनवरी वायदा 128999 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 129681 रुपये और नीचे में 128999 रुपये पर पहुंचकर, 495 रुपये या 0.38 फीसदी बढ़कर 129161 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। गोल्ड-टेन दिसंबर वायदा प्रति 10 ग्राम 129299 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 129892 रुपये और नीचे में 129200 रुपये पर पहुंचकर, 128946 रुपये के पिछले बंद के सामने 420 रुपये या 0.33 फीसदी बढ़कर 129366 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था।
चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा सत्र के आरंभ में 183799 रुपये के भाव पर खूलकर, 184727 रुपये के दिन के उच्च और 180990 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 181601 रुपये के पिछले बंद के सामने 436 रुपये या 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 182037 रुपये प्रति किलो बोला गया। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा 638 रुपये या 0.35 फीसदी की तेजी के संग 182825 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 692 रुपये या 0.38 फीसदी बढ़कर 182850 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था।
मेटल वर्ग में 2129.08 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा दिसंबर वायदा 17.15 रुपये या 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ 1064.2 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था। जबकि जस्ता दिसंबर वायदा 3.55 रुपये या 1.16 फीसदी की तेजी के संग 309.55 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। इसके सामने एल्यूमीनियम दिसंबर वायदा 3.3 रुपये या 1.2 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 277.9 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा दिसंबर वायदा 40 पैसे या 0.22 फीसदी बढ़कर 183.1 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 2714.89 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल दिसंबर वायदा 5293 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 5367 रुपये और नीचे में 5284 रुपये पर पहुंचकर, 44 रुपये या 0.83 फीसदी की तेजी के संग 5353 रुपये प्रति बैरल के भाव पर पहुंचा। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी दिसंबर वायदा 39 रुपये या 0.73 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 5351 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। इनके अलावा नैचुरल गैस दिसंबर वायदा 438.9 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 446.1 रुपये और नीचे में 438.4 रुपये पर पहुंचकर, 438.9 रुपये के पिछले बंद के सामने 6.8 रुपये या 1.55 फीसदी की तेजी के संग 445.7 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर पहुंचा। जबकि नैचुरल गैस-मिनी दिसंबर वायदा 6.9 रुपये या 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 445.8 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर कारोबार कर रहा था।
कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल दिसंबर वायदा 910.2 रुपये पर खूलकर, 1.2 रुपये या 0.13 फीसदी गिरकर 911 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 11184.08 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 14126.59 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 1649.20 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 201.93 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 47.19 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 230.24 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 384.81 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 2306.54 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 2.23 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई।
ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 14407 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 67572 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 19358 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 304258 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 29796 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 17822 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 43621 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 114916 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 16251 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 33604 लोट के स्तर पर था।
इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स दिसंबर वायदा 31414 पॉइंट पर खूलकर, 31499 के उच्च और 31246 के नीचले स्तर को छूकर, 287 पॉइंट बढ़कर 31317 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था।
कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल दिसंबर 5300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 21.1 रुपये की बढ़त के साथ 167 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस दिसंबर 440 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 3.6 रुपये की बढ़त के साथ 29.4 रुपये हुआ।
सोना दिसंबर 136000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 78.5 रुपये की बढ़त के साथ 1027.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी दिसंबर 185000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 237 रुपये की बढ़त के साथ 6807 रुपये हुआ। तांबा दिसंबर 1060 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 8.65 रुपये की बढ़त के साथ 24.8 रुपये हुआ। जस्ता दिसंबर 310 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1.35 रुपये की बढ़त के साथ 4.68 रुपये हुआ।
पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल दिसंबर 5300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 27.7 रुपये की गिरावट के साथ 111.6 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस दिसंबर 440 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 3.75 रुपये की गिरावट के साथ 23.05 रुपये हुआ।
सोना दिसंबर 120000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 37 रुपये की गिरावट के साथ 258 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी दिसंबर 175000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 397.5 रुपये की गिरावट के साथ 4437 रुपये हुआ। जस्ता दिसंबर 305 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 87 पैसे की नरमी के साथ 2.62 रुपये हुआ।


Featured Article
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


