जयपुर. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आरोपी शकूर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी राजस्थान के जैसलमेर का रहने वाला है. शकूर खान की गतिविधियां संदिग्ध पाई जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां उस पर नजर रख रही थी. जांच में सामने आया है कि आरोपी के पाकिस्तान के दूतावास में काम करने वाले अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश और सोहेल कमर से नजदीकी संपर्क थे. साथ ही कई बार पाक दूतावास में जाकर संपर्क भी किया था. साथ ही यह भी सामने आया कि पाकिस्तान दूतावास में काम करने वाले दानिश की मदद से कई बार शकूर पाक का वीजा लेकर पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुका है. पाकिस्तान प्रवास के दौरान आईएसआई एजेंटों से भी संपर्क किया था. साथ ही वो अहम सूचनाएं वाट्सएप के जरिए उपलब्ध करवा रहा था.
क्या है आरोप?
साथ ही यह भी सामने आया है कि शकूर खान के पास इस्लामाबाद के लोगों के फोन नंबर भी थे. इससे संदेह है कि कथित तौर पर वो बॉर्डर पार के लोगों के साथ संपर्क में था और बातचीत करता था. कथित रूप से वो देश की अहम जानकारी बॉर्डर पार शेयर कर रहा था.
कांग्रेस से कनेक्शन आया सामने
शकूर जिला रोजगार कार्यालय में कार्यरत है. इसी के साथ आरोपी खान कांग्रेस शासन के दौरान पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सहायक थे. वो सालेह मोहम्मद के पैतृक गांव, भागू का गांव से लगभग आठ किमी दूर, जैसलमेर जिले के बडोदा गांव के मांगलियों की ढाणी गांव से ताल्लुक रखते हैं. कांग्रेस के पूर्व मंत्री के पीए होने का कनेक्शन सामने आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी छिड़ गई. बीजेपी के राज्य अध्यक्ष मदन राठौर ने कहा, कांग्रेस और उसके नेताओं को देशभक्ति दिखानी चाहिए. किसी मंत्री के साथ काम करने वाले निजी सहायक के पास सीक्रेट जानकारी तक पहुंच होती है. अगर वो व्यक्ति संवेदनशील जानकारी दे रहा है तो यह चिंता का विषय है.
पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान की तरफ से किए गए अटैक के बाद से ही भारत अलर्ट हो गया है. पाकिस्तान की तरफ से की जा रही हर हरकत पर नजर रखी जा रही है. साथ ही भारत में रह कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोगों का पर्दाफाश किया जा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अब तक लगातार पाकिस्तान के लिए भारत में रहकर जासूसी करने वालों को पुलिस दबोच रही है. अब तक पंजाब से लेकर जैसलमेर तक जासूसों को दबोचा गया है. पंजाब से मंगलवार को पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किया गया है. पंजाब के तरनतारन इलाके से पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलीजेंस ने गगनदीप सिंह उर्फ गगन को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा और पंजाब पुलिस नेहिसार की ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और कैथल के मस्तगढ़ गांव के देवेंद्र सिंह (25) को गिरफ्तार किया था. इनके अलावा भी इस आरोप में और भी लोगों को दबोचा गया है.
साभार : टीवी9 भारतवर्ष
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


