शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 06:46:25 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, की पूजा-अर्चना और जाप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, की पूजा-अर्चना और जाप

Follow us on:

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज प्रयागराज दौरे पर आए यहां उन्होंने आयोजित 144 साल बाद आयोजित महाकुंभ में पवित्र संगम में स्नान किया. दिन में करीब 11:00 के बाद उन्होंने आस्‍था की डुबकी लगाई. माघ मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि में शुभ योग में भरणी नक्षत्र और शुभ चौघड़िया में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा संगम में स्नान किया गया. आपको बता दें कि 13 जनवरी 2025 से प्रारंभ हुआ यह महाकुंभ 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलने वाला है. दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है जिसमें दुनिया भर के तमाम देशों से श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.

पूजा अर्चना भी की

संगम स्नान के दौरान उन्होंने अपने हाथों से सूर्य देव को जल अर्पित किया. सूर्य देव को जल अर्पित करने के बाद उन्होंने मां गंगा और संगम की अपने हाथों से पूजा अर्चना भी की. इस दौरान उन्होंने वरुण मुद्रा को अपनाते हुए संगम तट पर पूजा अर्चना की.

स्नान के दौरान जाप

पूजा और जल अर्पण के दौरान वो मन में मंत्र का जाप भी करते रहे. मन में मंद स्वर में जाप करने की पद्धति को उपांशु जप कहते हैं. उपांशु जाप पद्धति को अपनाने से यह कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सनातन और धर्म शास्त्रों का कितना अधिक ज्ञान है.

लाल कुरते का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें लाल रंग के कुर्ते को पहनकर संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई. उनके गले में पवित्र रुद्राक्ष की एक बड़ी माला भी थी. प्रधानमंत्री जी ने लाल रंग का कुर्ता और रुद्राक्ष की माला पहन कर संगम में स्नान करके देश में सनातन धर्म को मजबूत करने का एक गहरा संदेश भी दिया.लाल रंग को हिंदू धर्म शास्त्रों में सुविधा और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है लाल रंग के कुर्ती को पहनकर गंगा या किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने से सौभाग्य में भर्ती होती है. लाल रंग मंगल का प्रतीक माना जाता है. जबकि जल को चंद्रमा से जोड़कर देखा गया है इस तरह मंगल और चंद्रमा का मिलन भी लक्ष्मी योग बनाता है. जो देश के लिये सौभाग्य और शुभता का सूचक है.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें 

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सड़क पर नमाज, मेरठ में पुलिस से झड़प

लखनऊ. ईदगाह में नमाज अदा करने जा रहे नमाजियों को रोकने पर हंगामा हो गया। …

News Hub