बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 09:32:53 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / कांग्रेस के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री दावेदार मानने से इनकार पर आरजेडी से टेंशन

कांग्रेस के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री दावेदार मानने से इनकार पर आरजेडी से टेंशन

Follow us on:

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में टेंशन बढ़ती जा रही है. कभी सीटों को लेकर तो कभी किसी और चीज को लेकर मामला उलझता जा रहा है. अब महागठबंधन में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के चेहरा को लेकर विवाद सामने आया है. कांग्रेस ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम कैंडिडेट मानने से इनकार कर दिया है. बुधवार (05 मार्च, 2025) को कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि सामूहिक नेतृत्व में महागठबंधन आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा. जिस पार्टी के ज्यादा विधायक जीतकर आएंगे मुख्यमंत्री उसी पार्टी का होगा.

मुख्यमंत्री और सीटों पर कांग्रेस आलाकमान निर्णय लेंगे. राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे इन मुद्दों पर निर्णय लेंगे. अभी यही है कि सामूहिक नेतृत्व में विधानसभा चुनाव महागठबंधन लड़ेगा. उनसे पूछा गया कि आरजेडी की ओर से घोषणा की गई है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. इस पर उन्होंने कहा कि जनता विधायक चुनती है. जो विधायक जीतकर आएंगे हैं. अपना नेता चुनेंगे. आगे कहा कि एनडीए सरकार से जनता उब चुकी है. महागठबंधन की सरकार जनता बनवाएगी. आगे अजीत शर्मा ने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महागठबंधन में 70 सीटों पर लड़ी थी. 70 से कम पर लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.

अजीत शर्मा के बयान पर आरजेडी ने क्या कहा?

इस पूर मामले में आरजेडी की ओर से भी प्रतिक्रिया आ गई है. आरजेडी के विधायक सतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. उन्हीं के नेतृत्व में महागठबंधन विधानसभा का चुनाव लड़ेगा और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है. हमारे सबसे ज्यादा विधायक आएंगे. इस मुद्दे पर कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए. एक तरफ आरजेडी तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर चुकी है. दूसरी तरफ अजीत शर्मा के बयान से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. तय है कि इस मुद्दे पर भी जमकर राजनीति होगी.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बिहार विधानसभा चुनाव में हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में गोली मारने तक की दी गई धमकी

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 61 …