शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 02:26:20 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान हुआ घायल

किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान हुआ घायल

Follow us on:

जम्मू. जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों की ओर से लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। अब बुधवार को प्रदेश के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अधिकारियों की ओर से इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ तड़के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में हुई हो रही है। सेना ने कहा है कि अभियान अभी जारी है।

सेना ने क्या बताया?

भारतीय सेना के व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा- ‘‘आज सुबह जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ समन्वय में शुरू किए गए एक खुफिया आधारित अभियान में व्हाइट नाइट कोर के सतर्क सैनिकों का छत्रू सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ। अभियान अभी जारी है।’’

कैसे शुरू हुई मुठभेड़?

अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ तब शुरू हुई जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारतीय सेना की सहायता से आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर छत्रु इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। समन्वित तलाशी अभियान सुबह के समय शुरू किया गया था, जिसके बाद सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू हो गई। ऑपरेशन अभी भी जारी है, सुरक्षा बल क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति बनाए हुए हैं।

कम से कम दो से तीन आतंकवादी

सामने आई जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबल कम से कम दो से तीन आतंकवादियों से मुठभेड़ कर रहे हैं। वहीं, इस मुठभेड़ में एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया है। किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबल आतंकवादियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप डोडा और उधमपुर जिलों की सीमा से लगे इस क्षेत्र में कई मुठभेड़ हुई हैं। पिछले सात महीनों में किश्तवाड़ में छह मुठभेड़ हुई हैं क्योंकि सुरक्षाबल इन पहाड़ियों में छिपे पाकिस्तानी आतंकवादियों की तलाश जारी रखे हुए हैं।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जम्मू-कश्मीर में मिले एक बिलियन टन चूना पत्थर के भंडार से 1500 करोड़ रुपए के राजस्व की संभावना

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में खनिज क्षेत्र को नई गति देते हुए भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (जीएसआइ) ने अनुमान …