शुक्रवार, जनवरी 02 2026 | 08:17:49 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मानसिक रूप से बीमार घोषित किया गया

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मानसिक रूप से बीमार घोषित किया गया

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तान की सेना ने आडियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पागल घोषित कर दिया है. सेना के प्रवक्ता ने बकायदा इसको लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इमरान अब मानसिक रोगी हो चुके हैं. वे गद्दारों की भाषा बोल रहे हैं. इमरान खान जेल से आम नागरिकों को सेना के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे अब टॉलरेट नहीं किया जाएगा.

जियो टीवी उर्दू के मुताबिक आर्मी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- इमरान खान दुश्मन की भाषा बोल रहे हैं. अपने हर बयान में शेख मुजीब-उर रहमान का जिक्र कर रहे हैं. ये मुल्क के साथ गद्दारी है. दरअसल, मुजीब उर रहमान की वजह से ही 1971 में पाकिस्तान का विभाजन हुआ था.

यह घोषणा इमरान खान और उनकी बहन उज्मा के बीच हुई मुलाकात के ठीक 3 दिन बाद की गई है. उज्मा ने अपने भाई से मुलाकात के बाद उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ्य बताया था. सवाल उठ रहा है कि क्या 3 दिन बाद ही इमरान खान पागल हो गए हैं?

सेना ने अपने बयान में और क्या-क्या कहा है?

अहमद शरीफ चौधरी के मुताबिक अनुच्छेद 19 में सिर्फ अभिव्यक्ति की आजादी की बात नहीं कही गई है. यह कहीं नहीं कहा गया है कि विपक्ष ही लोकतंत्र की परिभाषा को तय करेगा. हम अभिजात्य वर्ग से नहीं आए हैं. सेना को हर मामले में घसीटा जा रहा है. इमरान खान हर मुलाकात में सेना प्रमुख के खिलाफ बयान दे रहे हैं.

चौधरी ने आगे कहा कि हम किसी को भी पाकिस्तानी सेना और जनता के बीच दरार पैदा करने की इजाजत नहीं देंगे. हम आपको जनता को सेना के खिलाफ भड़काने की इजाजत नहीं देंगे. हम आपको सेना और जनता के बीच खाई पैदा करने की इजाजत नहीं देंगे.

मुनीर के रक्षा प्रमुख बनने के तुरंत बाद बयान

गुरुवार (4 दिसंबर) को पाकिस्तान की सरकार ने आसिम मुनीर को सेना प्रमुख पद से रक्षा प्रमुख पद पर तैनाती की घोषणा की थी. पाकिस्तान में रक्षा प्रमुख का पद सबसे बड़ा पद माना जा रहा है. तीनों सेना की कमान अब पाकिस्तान में रक्षा प्रमुख को दे दी गई है. मुनीर के खिलाफ पाकिस्तान में न तो कोई मुकदमा चलाया जा सकता है और न ही उसे हटाया जा सकता है.

ब्रिटेन की द गार्जियन अखबार ने पाकिस्तान सरकार के इस फैसले को मुनीर को तनाशाह बनाने वाला फैसला बताया है. दिलचस्प बात है कि पाकिस्तान सेना का इमरान को लेकर यह बयान मुनीर के प्रमोशन के ठीक एक दिन बाद आया है. पाकिस्तान में अब तक सेना इमरान के खिलाफ सीधे बोलने से कतराती रही है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईरान में आर्थिक संकट पर फूटा गुस्सा: प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों में घुसने की कोशिश की, सुरक्षा बलों से तीखी झड़प

तेहरान. ईरान में गिरती अर्थव्यवस्था और मुद्रा रियाल के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुँचने के बाद …