बुधवार, जनवरी 08 2025 | 02:40:57 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / दिल्ली विधानसभा के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी

दिल्ली विधानसभा के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. चुनाव आयोग ने सोमवार को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. इस बार 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं. यह संख्या दिल्ली की राजनीतिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण है.

अंतिम मतदाता सूची का विवरण

चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची में कुल 1,55,24,858 मतदाता हैं. इनमें 83 लाख पुरुष और 71 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. यह आंकड़ा दर्शाता है कि दिल्ली में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ रही है.

दिल्ली चुनाव की तारीख का ऐलान

फाइनल वोटर सूची जारी होने के बाद अब जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग की ओर से कई बैठकों का दौर चल रहा है. सूत्रों के अनुसार, चुनाव की तारीख की घोषणा 6 से 10 जनवरी के बीच हो सकती है.

दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल

दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 तक है. इससे पहले चुनावों का आयोजन किया जाना आवश्यक है. इसके लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से तैयारियां की जा रही हैं.

दिल्ली चुनाव की संभावित तारीखें

सूत्रों का कहना है कि चुनाव के लिए दिसंबर की जगह जनवरी के पहले या फिर दूसरे सप्ताह के बीच तारीखों की घोषणा होगी. पिछले चुनाव में 6 जनवरी 2020 को तारीखों की घोषणा की गई थी.  बता दें कि किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के लिए न्यूनतम 35 दिन चाहिए होते हैं. ऐसे में 6 से 10 जनवरी के बीच चुनाव की घोषणा के बाद न्यूनतम समय मिल जाएगा. यह समय चुनावी तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण है.

मुख्य चुनाव आयुक्त हो रहे सेवानिवृत्त

चुनाव आयोग के आयुक्त राजीव कुमार अगले साल 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. यह संभावना है कि विधानसभा चुनाव 18 फरवरी से पहले करा दिए जाएं. हालांकि, इसकी पुष्टि चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयुक्त राजनीतिक पार्टियों समेत सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. इसके साथ ही, समीक्षा बैठक भी की गई है. ये सभी गतिविधियां चुनावी प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए की जा रही हैं.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मैंने शीश महल की जगह लोगों के लिए घर बनाए : नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली में 4500 करोड़ …