शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 08:29:12 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पिछले 8 दिनों में अमेरिका में हुआ तीसरा बड़ा हादसा, पश्चिमी अलास्का में एयरक्राफ्ट गायब

पिछले 8 दिनों में अमेरिका में हुआ तीसरा बड़ा हादसा, पश्चिमी अलास्का में एयरक्राफ्ट गायब

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिका में आठ दिनों में तीसरे बड़े विमान हादसे की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि, आर्कटिक सर्कल के दक्षिण में अलास्का के नॉर्दन साउंड में 10 लोगों को ले जा रहा एक विमान गुरुवार दोपहर लापता हो गया है। जिसकी खोज में बचाव दल विमान के किसी भी संकेत की तलाश रात भर करते रहे। मामले में अलास्का के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के अनुसार, बेरिंग एयर कारवां नौ यात्रियों और एक पायलट के साथ उनालाकलीट से नोम जा रहा था। अधिकारी इसके अंतिम ज्ञात निर्देशांक निर्धारित करने के लिए काम कर रहे थे।

उड़ान के एक घंटे के अंदर टूटा विमान का संपर्क

उनालाकलीट पश्चिमी अलास्का में लगभग 690 लोगों का एक समुदाय है, जो नोम से लगभग 150 मील (लगभग 240 किलोमीटर) दक्षिण-पूर्व और एंकोरेज से 395 मील (लगभग 640 किलोमीटर) उत्तर-पश्चिम में मौजूद है। वहीं विमान के लापता होने के मामले में बेरिंग एयर के संचालन निदेशक डेविड ओल्सन का कहना है कि, सेसना कारवां ने दोपहर 2:37 बजे उनालाकलीट छोड़ा और एक घंटे से भी कम समय बाद अधिकारियों ने उससे संपर्क टूट गया। अमेरिकी तट रक्षक के अनुसार, विमान 12 मील (लगभग 19 किलोमीटर) दूर था। ओल्सन ने कहा, ‘बेरिंग एयर के कर्मचारी विवरण एकत्र करने, आपातकालीन सहायता प्राप्त करने, खोज और बचाव कार्य करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’

मौसम और दृश्यता के कारण तलाश में आ रही परेशानी

बेरिंग एयर नोम, कोटजेब्यू और उनालाकलीट में हब से पश्चिमी अलास्का के 32 गांवों की सेवा करता है। अधिकांश गंतव्यों को सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन दो बार निर्धारित उड़ानें मिलती हैं। ग्रामीण अलास्का में किसी भी दूरी की यात्रा के लिए हवाई जहाज अक्सर एकमात्र विकल्प होते हैं, खासकर सर्दियों में। नोम वालंटियर फायर डिपार्टमेंट ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि ग्राउंड क्रू नोम से लेकर टॉपकोक तक पूरे तट पर खोज कर रहे थे। इसने कहा, ‘मौसम और दृश्यता के कारण, हम वर्तमान समय में हवाई खोज पर सीमित हैं।’ लोगों से कहा गया कि वे अपने स्तर पर खोज दल न बनाएं, क्योंकि मौसम बहुत खतरनाक है।

यूएस कोस्ट गार्ड के हवाई जहाज के चालक दल से लापता विमान की अंतिम ज्ञात स्थिति की खोज करने की अपेक्षा की गई थी। अग्निशमन विभाग के अनुसार, नेशनल गार्ड और सैनिक भी खोज में मदद कर रहे थे। नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, उड़ान भरने के समय उनालाक्लीट में तापमान 17 डिग्री फ़ारेनहाइट (-8.3 डिग्री सेल्सियस) था। हल्की बर्फबारी और कोहरा था। वहीं, विमान में सवार लोगों के नाम अभी तक जारी नहीं किए गए हैं।

आठ दिन में दो विमान हादसों में 74 लोगों की मौत

इससे पहले अमेरिकी में 29 जनवरी को वाशिंगटन के पास एक वाणिज्यिक जेटलाइनर और एक सेना के हेलीकॉप्टर में टक्कर हो गई, जिसमें 67 लोग मारे गए। जबकि, 31 जनवरी को फिलाडेल्फिया में एक चिकित्सा परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार छह लोग और जमीन पर एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें 

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस के राष्ट्रपति के साथ जॉइंट प्रेस वक्तव्य के दौरान प्रधानमंत्री का प्रेस वक्तव्य

Your Excellency, My Friend, राष्ट्रपति पुतिन, दोनों देशों के delegates, मीडिया के साथियों, नमस्कार! “दोबरी …