मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 12:02:30 PM
Breaking News
Home / खेल / आईसीसी ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या बढ़ाने का लिया निर्णय

आईसीसी ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या बढ़ाने का लिया निर्णय

Follow us on:

नई दिल्ली. हाल ही में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में महिला वनडे विश्व कप 2025 का आयोजन किया गया था. फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था. भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. भारतीय टीम ने पहला खिताब अपने नाम किया. इसके बाद अब आईसीसी ने महिला विश्व कप 2029 को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है.

आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला

हाल ही में खेले गए विश्व कप 2025 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका शामिल थीं. वहीं अब आगामी विश्व कप को लेकर आईसीसी ने टीम बढ़ाने का फैसला किया है. कुल 2 टीमों का इजाफा हुआ है. यानी अब वनडे विश्व कप 2027 में कुल 10 टीमें भाग लेंगी.

आईसीसी ने जारी किया बयान

आईसीसी की प्रेस रिलीज में कहा गया कि लगभग 30 हजार फैंस ने स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2025 को देखा, जो किसी भी महिला क्रिकेट इवेंट के लिए टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या का रिकॉर्ड है. इस टूर्नामेंट में दुनिया भर में ऑन-स्क्रीन दर्शकों की संख्या में भी रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें भारत में लगभग 500 मिलियन दर्शक शामिल थे.

भारत में खूब मिला प्यार

भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2025 में दर्शकों का प्यार भी खूब देखने को मिला. खासकर फाइनल में. फाइनल मैच देखने के लिए भारत के कई बड़े सितारे भी मैदान पर पहुंचे थे, जिसमे रोहित शर्मा, बिजनेसमैन आकाश अंबानी, नीता अंबानी जैसे बड़े नाम शामिल थे. इसके अलावा मैदान पर भी कई हजार फैंस लाइव मैच का मजा लेने के लिए गए थे. वहीं, टीवी और फोन पर भी करोडों दर्शकों ने मैच का मजा लिया था.

साभार : न्यूज24

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर सीरीज भी जीती, यशस्वी ने ठोका शतक

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के शतक और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली …