गुरुवार, जनवरी 09 2025 | 12:08:08 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / चीन के ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध को लेकर भारत पूरी तरह से सतर्क है : राजनाथ सिंह

चीन के ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध को लेकर भारत पूरी तरह से सतर्क है : राजनाथ सिंह

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत का पड़ोसी देश चीन तिब्बत क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र नदी पर एक विशाल बांध का निर्माण करने जा रहा है। चीन की इस योजना को लेकर भारत भी पूरी तरह से सतर्क है। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये बयान दिया है। आपको बता दें कि हाल ही में चीन ने ये ऐलान किया है कि वह ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने की योजना बना रहा है। ब्रह्मपुत्र नदी इसलिए भी अहम है क्योंकि ये नदी तिब्बत से निकलकर भारत होते हुए बांग्लादेश जाती है। यह दुनिया की 15वीं सबसे लंबी नदी है।

भारत ने क्या कहा?

चीन की ओर से ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने की घोषणा के बाद भारत की ओर से बयान जारी किया गया है। भारत ने कहा है कि वह इस मामले में अपने हितों की रक्षा के लिए निगरानी जारी रखेगा और आवश्यक कदम उठाएगा। जानकारी के मुताबिक, भारत ने चीन से ये सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि ब्रह्मपुत्र के ऊपरी इलाकों में होने वाली गतिविधियों से निचले बहाव वाले इलाकों के हितों को कोई नुकसान न पहुंचे।

राजनाथ सिंह क्या बोले?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा कि भारत सरकार इस मामले को लेकर सतर्क है। राजनाथ सिंह ने आगे कहा- ‘‘पहले जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बोलता था तो लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते थे, लेकिन अब जब भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है।’’

चीन ने क्या कहा है?

दूसरी ओर ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध के मामले में चीन का कहना है कि बांध की प्रस्तावित परियोजना गहन वैज्ञानिक सत्यापन के आधार पर तैयार की गई है। इससे नदी प्रवाह के निचले इलाकों में स्थित भारत और बांग्लादेश पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। बता दें कि ब्रह्मपुत्र नदी पर इस बांध का नाम ‘यारलुंग जांगबो’ होने जा रहा है। बांध में करीब 137 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की लागत लग सकती है।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत में अब तक एचएमपीवी वायरस से संक्रमित हुए 7 मरीज

नई दिल्‍ली. चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) की भारत में भी …