शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 12:48:30 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तान में हमेशा के लिए बंद हुआ जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय

पाकिस्तान में हमेशा के लिए बंद हुआ जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय

Follow us on:

इस्लामाबाद. भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नेतृत्व घबराया हुआ है। आतंकवादी समूह ने बहावलपुर स्थित अपने मुख्यालय ‘जामिया सुभान अल्लाह’ को बंद कर रखा है। भारत ने मई की शुरुआत में ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश-ए-मोहम्मद के पंजाब प्रांत में बहावलपुर स्थित मुख्यालय पर हमला किया था, जिसमें यह तबाह हो गया था। भारतीय हमले के बाद से ही यह गूगल मैप्स पर स्थायी रूप से बंद दिखा रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर में बना था निशाना

भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई की सुबह तड़के ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाया था, जिनमें बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय भी शामिल था। भारतीय सीमा से लगभग 100 किलोमीटर दूर इस जगह पर किए गए सटीक हमले में यहां मौजूद जैश का ढांचा नष्ट हो गया था।

मसूद अजहर के परिवार से 10 लोग मारे गए

भारत की कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग और 4 बेहद करीबी मारे गए थे। हमले के बाद उस जगह की तस्वीरों और सैटेलाइट इमेजरी से पता चलता है कि इस जगह पर काफी नुकसान हुआ था। इमारत का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया और इसकी छत में बड़े-बड़े छेद दिखाई दे रहे थे।

जैश के आतंकियों का प्रशिक्षण केंद्र

इस परिसर को सार्वजनिक रूप से दिखाने के लिए एक मस्जिद के रूप में दिखाया जाता था, लेकिन कथित तौर पर यह जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में काम करता था। यह आतंकियों की भर्ती और ऑपरेशनल योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था। गूगल मैप्स ने अब इस साइट को स्थायी रूप से बंद के रूप में चिह्नित किया है। यह मार्क आमतौर पर तब किया जाता है, जब सत्यापित स्रोत जगह की लंबे समय से निष्क्रियता और क्षति की रिपोर्ट देते हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आखिरकार झुके शहबाज शरीफ, आसिम मुनीर को सौंपा पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का बटन

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में आर्मी चीफ आसिम मुनीर की पावर और बढ़ गई है. पाकिस्तान के …