मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 10:57:31 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / भारतीय मूल के सिंह स्वर्णजीत अमेरिका के नार्विच शहर के पहले सिख मेयर चुने गए

भारतीय मूल के सिंह स्वर्णजीत अमेरिका के नार्विच शहर के पहले सिख मेयर चुने गए

Follow us on:

वाशिंगटन.अमेरिका के मेयर चुनाव में भारतीय मूल के एक और कारोबारी ने इतिहास रचा है। रियल एस्टेट कारोबारी स्वर्णजीत सिंह खालसा को कनेक्टिकट प्रांत के नॉर्विच शहर का मेयर चुना गया है। वह राज्य के पहले सिख मेयर बने हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार स्वर्णजीत को कुल 3,978 वोट (57.25 प्रतिशत) हासिल हुए, जबकि उनकी रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी स्टेसी गोल्ड को 2,828 वोट (40.7 प्रतिशत) मिले। यह चुनाव 4 नवंबर को हुए सामान्य चुनावों का हिस्सा था, जिसमें भारतीय मूल के कई उम्मीदवारों ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

कौन हैं स्वर्णजीत

स्वर्णजीत की चुनावी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उन्होंने नॉर्विच को “एक ऐसे शहर के रूप में वर्णित किया है, जिसने उनके परिवार को दिल खोलकर अपनाया है।” इसमें कहा गया है कि 1984 में भारत में हुए सिख विरोधी दंगों के बाद उनका परिवार पलायन कर गया था। स्वर्णजीत मूल रूप से भारत के पंजाब के जालंधर जिले के निवासी हैं। हिंसक उत्पीड़न के खतरे से मुक्ति पाने के लिए उनका परिवार 2007 में अमेरिका पहुंचा था। स्वर्णजीत रियल एस्टेट कारोबारी हैं और नॉर्विच में एक गैस स्टेशन के मालिक भी हैं।

पूरे शहर में सिर्फ 10 सिख परिवार, फिर भी हासिल की जीत

जिस नॉर्विच शहर से स्वर्णजीत को मेयर चुना गया है, वहां केवल लगभग 10 सिख परिवार रहते हैं, लेकिन उनकी जीत व्यापक समर्थन पर आधारित थी। स्वर्णजीत भारतीय मूल के उन उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिन्होंने 4 नवंबर के चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इनमें सबसे प्रमुख न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी की जीत भी शामिल है। वहीं वर्जीनिया के नवनिर्वाचित लेफ्टिनेंट गवर्नर गज़ाला हाशमी (Ghazala Hashmi), ओहायो के नवनिर्वाचित मेयर आफ़ताब पुरवाल (Aftab Pureval),और होबोकेन के पूर्व मेयर रवि भल्ला (Ravi Bhalla) न्यू जर्सी प्रांतीय विधानसभा के लिए चुने गए हैं। चुनाव में विजय मिलने के बाद स्वर्णजीत ने कहा, “यह न केवल मेरी बल्कि पूरे सिख समुदाय की जीत है।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

यमन में दो मुस्लिम देशों सऊदी अरब और यूएई के बीच छिड़ गया भयंकर युद्ध

सना. यमन को लेकर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच तनाव बढ़ रहा …