सोमवार, दिसंबर 29 2025 | 07:47:07 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अब नेपाल के एयरपोर्ट पर तकनीकी दिक्कतों के कारण उड़ानें हुईं प्रभावित

अब नेपाल के एयरपोर्ट पर तकनीकी दिक्कतों के कारण उड़ानें हुईं प्रभावित

Follow us on:

काठमांडू. दिल्ली में विमान संचालन में आई तकनीकी खामी के कुछ ही समय बाद अब नेपाल में भी हवाई यातायात पर असर पड़ा है.  काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार शाम रनवे की लाइटिंग सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के कारण सभी उड़ानों को रोक दिया गया. यह नेपाल का सबसे बड़ा और प्रमुख एयरपोर्ट है, जहां से देश की लगभग सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं.

क्या बोला एयरपोर्ट प्रशासन

तकनीकी खराबी के बीच एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि शाम करीब 5:30 बजे (स्थानीय समय) रनवे की लाइट्स में दिक्कत का पता चला, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से हवाई संचालन तत्काल रोक दिया गया. इस खराबी के चलते न केवल अंतरराष्ट्रीय बल्कि घरेलू उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. कई विमान जो नेपाल आने वाले थे, उन्हें हवा में ही रोककर होल्ड पर रखा गया, जबकि कुछ को निकटवर्ती हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया.

बड़ी संख्या में यात्री फंसे

बता दें कि त्रिभुवन एयरपोर्ट नेपाल का प्रमुख विमानन केंद्र है, जहां से हर दिन दर्जनों घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं. इस वजह से यहां आई तकनीकी गड़बड़ी से न केवल नेपाल बल्कि भारत, भूटान और अन्य दक्षिण एशियाई देशों की उड़ानों पर भी असर पड़ा है. यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है. अधिकारियों ने कहा कि समस्या का समाधान होने के बाद उड़ान संचालन क्रमवार तरीके से शुरू किया जाएगा.

एयरपोर्ट प्रबंधन को उम्मीद, जल्द शुरू होंगी उड़ानें

एयरपोर्ट के प्रवक्ता रेनजी शेर्पा के मुताबिक,  रनवे के एयरफील्ड लाइटिंग सिस्टम में अचानक तकनीकी समस्या आई है। फिलहाल सभी उड़ानों को स्थगित किया गया है। पांच से अधिक उड़ानें फिलहाल होल्ड पर हैं और सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें देरी का सामना कर रही हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों की टीम मौके पर तैनात कर दी गई है, जो समस्या का पता लगाने और उसे ठीक करने में जुटी है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही लाइटिंग सिस्टम बहाल कर उड़ान संचालन सामान्य कर दिया जाएगा.

हालांकि, अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक रनवे पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाता, किसी भी विमान को उड़ान या लैंडिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी. नेपाल में यह पहली बार नहीं है जब तकनीकी खराबी के कारण त्रिभुवन एयरपोर्ट पर उड़ानें बाधित हुई हों, लेकिन इस बार की घटना ने देश के हवाई यातायात तंत्र की कमजोरी को एक बार फिर उजागर कर दिया है.

साभार : न्यूजनेशन

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर बढ़ती हिंसा: अंतरराष्ट्रीय समुदाय और भारत ने जताई गंभीर चिंता

ढाका. बांग्लादेश में पिछले कुछ हफ्तों से जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच अल्पसंख्यक समुदायों, विशेषकर हिंदुओं …