पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 जनवरी, 2025 दिन गुरुवार की सुबह-सुबह अचानक राजभवन पहुंच गए. राजभवन में सीएम ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. सीएम नीतीश कुमार पूरे काफिले के साथ राजभवन पहुंचे थे. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात क्यों की इसकी वजह अभी सामने नहीं आई. मगर, सियासी हलाकों में इस मुलाकात को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है.
क्यों गए होंगे राज्यपाल से मिले सीएम नीतीश कुमार?
राज्यपाल से नीतीश कुमार की अचानक मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि जल्द वह अपनी कैबिनेट का विस्तार करने वाले हैं, हो सकता है कि इसी सिलसिले में राजभवन गए हो. दूसरी तरफ ये भी अटकलें लगाई जा रही है कि जब नीतीश कुमार अचानक राजभवन राज्यपाल से मुलाकात करने जाते हैं तो कुछ बड़ा फैसला करते हैं.
लालू के ऑफर पर नीतीश कुमार ने दिया था जवाब
ध्यान दीजिए कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार को वापसी करने का ऑफर दिया था. इस पर नीतीश कुमार ने जवाब दिया था और कहा था कि वह एनडीए को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर जमकर निशाना भी साधा था.
संजय झा का बड़ा बयान
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की इस मुलाकात से पहले जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हां हम निकलने वाले हैं यात्रा पर, 15 जनवरी से एनडीए की यात्रा शुरू होगी. राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि बिहार चुनाव एनडीए में रहकर जदयू ही लड़ेगा.
साभार : जी न्यूज
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं