सोमवार, जनवरी 26 2026 | 10:54:25 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / कश्मीर में सूखे के कारण झेलम नदी में समाप्त हो गया पानी, कई क्षेत्रों में जल की भारी किल्लत

कश्मीर में सूखे के कारण झेलम नदी में समाप्त हो गया पानी, कई क्षेत्रों में जल की भारी किल्लत

Follow us on:

जम्मू. पूरे कश्मीर संभाग में लगातार जारी सूखे ने पानी की आपूर्ति के स्रोतों को बुरी तरह प्रभावित किया है। इससे कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि प्राकृतिक जल स्रोतों में पानी का स्तर तेजी से कम हुआ है। विभाग ने स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन उपाय शुरू कर दिए हैं। जलस्रोत रिचार्ज के लिए बारिश की आस है।
जल शक्ति कश्मीर के चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गुप्ता ने स्थिति की गंभीरता को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, सूखे के कारण हमारे पानी के स्रोत प्रभावित हुए हैं। एक बार बारिश होने या मौसम का पैटर्न बदलने पर ये सोर्स फिर से रिचार्ज हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि बारिश के न होने से कई इलाकों में पानी का बहाव कम हो गया है लेकिन विभाग ने आपूर्ति बनाए रखने के लिए अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं। उन्होंने कहा कि हम टैंकर सेवाओं के जरिए मांग को पूरा कर रहे हैं। प्रभावित इलाकों में पानी की आपूर्ति को सही ढंग से संचालित करने के लिए विशेष एसओपी तैयार की है। इलाकों में जरूरत के अनुसार पानी छोड़ा जा रहा है ताकि हर इलाके तक पर्याप्त सप्लाई पहुंच सके।

इंजीनियर गुप्ता ने यह भी कहा कि विभाग लगातार सभी जिलों के उपायुक्तों और संभागीय प्रशासन के संपर्क में है। जहां भी जरूरत है वहां टैंकर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हालांकि, अभी कोई बड़ा जल संकट जैसी स्थिति नहीं है।

नदियों और झरनों में जल स्तर असामान्य रूप से है कम
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में अभी नदियों और झरनों में जल स्तर असामान्य रूप से कम है। इससे किसानों, पर्यावरणविदों और स्थानीय समुदायों में चिंता बढ़ गई है। उन्होंने कहा, झेलम और उसकी सहायक नदियों और कश्मीर के कई झरनों में पानी का लेवल तेजी से गिर गया है क्योंकि हमने पिछले लगभग 40 दिनों में कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नजर नहीं आया है।
साभार : अमर उजाला

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

श्रीनगर में CIK की बड़ी कार्रवाई: टेरर फंडिंग के साइबर नेक्सस का पर्दाफाश

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जारी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत, काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर …