शनिवार, जनवरी 10 2026 | 04:43:35 PM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / क्रीम सेंटर ने पूरे किए पाककला की विरासत के 65 वर्ष; अपने सदाबहार शाकाहारी व्यंजनों से लुभा रहा जयपुर के लोगों को

क्रीम सेंटर ने पूरे किए पाककला की विरासत के 65 वर्ष; अपने सदाबहार शाकाहारी व्यंजनों से लुभा रहा जयपुर के लोगों को

Follow us on:

जयपुर, दिसंबर 2025 : खाने के शौकीनों के लिए मुंबई का आइकॉनिक वेजिटेरियन डाइनिंग डेस्टिनेशन- क्रीम सेंटर इस साल अपने स्वर्णिम 65 वर्ष पूर्ण होने का जश्न मना रहा है। सन् 1958 में श्री रमेश चोना ने इसे शुरू किया था और तब से यह नाम घर-घर में पहचाना जाने लगा। क्रीम सेंटर ने मुंबई के लोगों को पहली बार नाचोस का स्वाद चखाया, इसके चने भटूरे आज भी लीजेंड हैं और सिज़लिंग ब्राउनी जैसी कई मिठाइयाँ कई पीढ़ियों को खुश करती आ रही हैं।

जैसे ही क्रीम सेंटर यह शानदार मुकाम छू रहा है, यह पूरे भारत में अपनी उपस्थिति और भी मजबूत करने पर ध्यान दे रहा है। जयपुर में इसके प्रमुख आउटलेट के साथ ही यह ब्रांड अपने खास शाकाहारी खाने की विरासत को हर रेस्तरां में बरकरार रखता है। यहाँ आराम, नए स्वाद और पुराने समय की यादों का खूबसूरत संगम देखने को मिलता है।

क्रीम सेंटर की इस स्थायी विरासत के पीछे चेयरमैन श्री संजीव चोना का दूरदर्शी नेतृत्व है, जिनके दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता ने ब्रांड को देशभर में पहचान दिलाते हुए आइकॉन बना दिया। इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं सीईओ श्री ऋषि चोना, जिन्होंने ब्रांड की पुरानी यादों को संजोते हुए इनोवेशन और डिज़ाइन की नई छाप जोड़ी है।

इस नए विकास चरण के बारे में बात करते हुए, क्रीम सेंटर के सीईओ श्री ऋषि चोना ने कहा, “जैसे ही क्रीम सेंटर 65 वर्षों का जश्न मना रहा है, हमारा लक्ष्य हमेशा से एक ही रहा है- भोजन के माध्यम से खुशियाँ बाँटना और पीढ़ियों को जोड़े रखना। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि जिन डिशेज़ ने कभी मुंबई के खाने की संस्कृति को परिभाषित किया था, उन्हें अब पूरे भारत में प्यार मिल रहा है। खासकर जयपुर में, जहाँ हमने अपने गेस्ट्स की मजबूत कम्युनिटी बनाई है, जिन्होंने हमारे क्लासिक्स को पूरी गर्मजोशी के साथ अपनाया है।”

फ्रैंचाइज़ी पार्टनर श्री आदित्य बाफना ने कहा, “जयपुर में हमेशा से ही शुद्ध और स्वादिष्ट खाने को प्राथमिकता दी जाती रही है और क्रीम सेंटर इस संस्कृति में पूरी तरह फिट बैठता है। हमारे उस गेस्ट्स की प्रतिक्रिया बहुत ही शानदार रही है, जो लोग मुंबई के क्लासिक्स की यादों को फिर से जीना पसंद करते हैं और नए पसंदीदा व्यंजनों का स्वाद लेना चाहते हैं। जयपुर में ऐसे आइकॉनिक ब्रांड को लाना हमारे लिए गर्व और संतोष का अनुभव रहा है।”

जयपुर का क्रीम सेंटर ब्रांड को नए अंदाज में पेश करता है, जिसमें पुरानी यादों को आधुनिक एलिगेंस के साथ जोड़ा गया है। हर जगह ब्रांड का मूल विचार- परंपरा, इनोवेशन और कम्युनिटी का जश्न साफ झलकता है।

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्र सरकार ने पंद्रहवें वित्त आयोग के अंतर्गत राजस्थान और झारखंड के ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए 723 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान राशि जारी की

केंद्र सरकार ने राजस्थान और झारखंड में पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) और ग्रामीण स्थानीय निकायों (आरएलबी) को …