शुक्रवार, जनवरी 09 2026 | 03:10:40 AM
Breaking News
Home / व्यापार / डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस के उड़ान कार्यक्रम में 5% की कटौती करने का निर्देश दिया

डीजीसीए ने इंडिगो एयरलाइंस के उड़ान कार्यक्रम में 5% की कटौती करने का निर्देश दिया

Follow us on:

नई दिल्ली. विमानन नियामक डीजीसीए ने परिचालन संकट से गुजर रही एयरलाइन इंडिगो को सर्दियों के दौरान अधिक मांग वाले मार्गों पर नियोजित उड़ानों में पांच प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया है। डीजीसीए देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की सेवाओं को सुव्यवस्थित करने की कोशिश कर रहा है। कड़े सुरक्षा नियमों के लिए योजना बनाने में नाकाम रहने की वजह से इंडिगो को देश भर में हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। डीजीसीए ने आठ दिसंबर के अपने आदेश में इंडिगो को बुधवार तक संशोधित उड़ान कार्यक्रम प्रस्तुत करने को कहा। नवीनतम आदेश अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई का हिस्सा है।

इंडिगो के सीईओ का दावा, 1800 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट

इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने आज दावा किया कि मंगलवार को 1,800 से ज्यादा उड़ानें संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर को केवल 700 फ्लाइट ऑपरेटर की गई थीं। धीरे-धीरे इसमें सुधार हो रहा है। 6 दिसंबर को इंडिगो की 1,500 फ्लाइट ऑपरेट की जबकि 7 दिसंबर को यह संख्या 1,650 रही। 8 दिसंबर यानी सोमवार को 1,800 उड़ानें भरी गईं। हम अपने नेटवर्क के सभी 138 डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरने के लिए वापस आ गए हैं और हमारे ऑन-टाइम परफॉर्मेंस सामान्य हो गया है।

मुंबई एयरपोर्ट पर औचक निरीक्षण

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव मधुसूदन शंकर ने मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर औचक निरीक्षण किया। एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए शंकर ने कहा, “मैं यहाँ एक सरप्राइज चेक करने आया था। सब कुछ कंट्रोल में है। हमने सभी संबंधित लोगों, खासकर एयरपोर्ट ऑपरेटर्स और ATC कंट्रोल मैनेजर्स से बात की। बहुत सुधार भी हुए हैं। एयरपोर्ट पर 780 बैगेज उपलब्ध हैं और इनमें से 90% कल तक लोगों को मिल जाएंगे जबकि 10% इंटरनेशनल लेवल पर डिस्पैच होंगे। यात्रियों को उनकी फ्लाइट के समय से छह घंटे पहले सूचना दी जा रही है, ताकि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना न हों।”
साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

स्टील सेक्टर में बड़ा ‘खेल’! Tata Steel, JSW और SAIL पर दाम फिक्स करने के आरोप, CCI लगा सकता है भारी जुर्माना

मुंबई. भारतीय इस्पात उद्योग (Steel Industry) की दिग्गज कंपनियों—टाटा स्टील (Tata Steel), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW …