गुरुवार, जून 19 2025 | 03:21:48 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / केरल के तट पर सिंगापुर के जहाज में भीषण आग लगने के बाद चार क्रू-मेंबर्स लापता

केरल के तट पर सिंगापुर के जहाज में भीषण आग लगने के बाद चार क्रू-मेंबर्स लापता

Follow us on:

कोच्चि. केरल के इस शहर के करीब अरब सागर में सिंगापुर के एक कंटेनर-जहाज में लगी आग के बाद चार क्रू-मेंबर्स के लापता होने की खबर है. इंडियन कोस्टगार्ड के मुताबिक, जहाज पर लगी आग पर काबू करने के साथ ही इन चारों सीमैन के लिए राहत और बचाव कार्य लॉन्च कर दिया गया है. कोस्टगार्ड और भारतीय नौसेना के आठ जहाज को इस मिशन के लिए तैनात किया गया है.

भारतीय कोस्टगार्ड के मुताबिक, आग लगने के वक्त सिंगापुर के एमवी वान हा जहाज में कुल 22 क्रू-मेंबर्स मौजूद थे. आग लगते ही 18 सदस्य, लाइफ-गार्ड और छोटी बोट्स के जरिए जहाज से बाहर निकल गए. इन सभी को बाद में नौसेना और तटरक्षक बल के जहाज ने सुरक्षित बचा लिया. लेकिन चार सदस्य (दो ताइवान नागरिक, एक इंडोनेशियाई और एक म्यांमार नागरिक) घटना के बाद से लापता है. जिन 18 क्रू-सदस्यों को सुरक्षित बचाया गया है, उनमें छह चीनी नागरिक हैं. बाकी सभी ताइवान, म्यांमार और इंडोनेशिया के नागरिक हैं.

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से महाराष्ट्र जा रहा था जहाज

रक्षा मंत्रालय और तटरक्षक बल के मुताबिक, सुबह 9.20 मिनट पर वान हा कंटनेर जहाज में धमाके के साथ आग लगने की खबर मिली थी. उस वक्त, ये जहाज कोच्चि से करीब 130 नॉटिकल मील की दूरी पर था. ये जहाज, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह की तरफ जा रहा था. उसी दौरान केरल के तट के करीब इसमें आग लगने की घटना सामने आई. हालांकि, आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं लग पाई है. घटना के वक्त जहाज पर एक हजार से ज्यादा (1015) कंटेनर लदे थे. आग जहाज के बीच के सेक्शन में लगी थी. खबर लगते ही भारतीय नौसेना ने अपने INS सूरत को घटनास्थल की तरफ रवाना किया. साथ ही INS गरुण को भी लगाया गया ताकि हेलीकॉप्टर से आग बुझाने की कोशिश की जाए.

दूसरे मालवाहक जहाज ने MRCC को दी थी जानकारी

जहाज में आग लगने की खबर पास से ही गुजर रहे एक दूसरे मालवाहक जहाज एमवी वेलेंसिया ने मुंबई स्थित मेरीटाइम रेस्क्यू कोर्डिनेशन सेंटर (MRCC) को दी थी. MRCC ने नौसेना के साथ-साथ तटरक्षक बल को भी अलर्ट जारी किया. ऐसे में तटरक्षक बल ने अपने पांच जहाज, ICGS सचेत, अभिनव, समुद्र-प्रहरी, राजदूत और अरनवेष सहित एक इंटरसेप्टर बोट C144 को आग बुझाने और रेस्क्यू मिशन के लिए तैनात किया. ये सभी जहाज आग बुझाने के यंत्रों सहित समंदर में प्रदूषण की रोकथाम के साजो सामान से लैस हैं.

आग लगने के बाद क्रू सदस्यों ने जहाज के इंजन को कर दिया था बंद

तटरक्षक बल ने मिशन में दो डोर्नियर एयरक्राफ्ट को भी तैनात किया है ताकि वान हा जहाज पर आसमान से निगरानी रखी जा सके. आग लगने के बाद जहाज के क्रू ने इंजन को बंद कर दिया था. ऐसे  में जहाज समंदर की लहरों के साथ झूल रहा है. जहाज से कुछ कंटनेर समंदर में भी गिर गए हैं. जहाज में अभी भी धुएं का गुबार निकल रहा है.

शिपिंग कंपनियों से सामानों की ली जा रही जानकारी

ऐसे में शिपिंग मंत्रालय ने इस समुद्री-मार्ग से गुजरने वाले सभी कार्गो और मर्चेंट शिप को डायवर्ट कर दिया है. इसके साथ सिंगापुर प्रशासन के साथ-साथ जहाज के कंपनी को भी घटना की जानकारी साझा की गई है. जहाज के मालिक से कंटेनर में क्या-क्या सामान (केमिकल इत्यादि) रखा है उसके बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है ताकि आग बुझाने में मदद मिल सके.

भारतीय तटरक्षक बल ने बताई प्राथमिकता

वहीं, भारतीय तटरक्षक बल ने साफ कर दिया है कि लापता क्रू की जान बचाना, जहाज की आग पर काबू पाना और पर्यावरण को संरक्षित रखना पहली प्राथमिकता है.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

टेरा मोटर्स ने वाराणसी में टॉप L3 डीलर को L5 डीलर नियुक्त किया; Rs. 3.65 लाख से शुरू, 200 किमी की रेंज और ज़ीरो डाउन पेमेंट विकल्प के साथ पूरे भारत में 100 डीलर नियुक्त करने का लक्ष्य

गुरुग्राम, हरियाणा, भारत भारत- जापानी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेरा मोटर्स ने भारत में अपना पहला …