वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से अनबन के बाद अब एलन मस्क और उनकी कंपनी X (Twitter) को बड़ा झटका लगा है. कंपनी की CEO लिंडा याकारिनो ने बुधवार (09 जुलाई, 2025) को अपना इस्तीफा दे दिया है. लिंडा करीब 2 सालों तक इस पद पर रही हैं. लिंडा ने पद छोड़ते हुए लिखा कि मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI, जो चैटबॉट ग्रोक बनाती है, अब इसके साथ एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही हूं. याकारिनो ने सोशल मीडिया पर मस्क का आभार जताया है. मस्क ने लिंडा के इस्तीफे के ऐलान पर सिर्फ 5 शब्दों में जवाब दिया। ‘आपके योगदान के लिए धन्यवाद.’
लिंडा ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे X की पूरी टीम पर गर्व है. हमने मिलकर ऐप में जो बदलाव किए हैं, वह किसी से कम नहीं है.’ उन्होंने बताया कि कंपनी ने कैसे अपने ऐप में बदलाव करते हुए नई ऊंचाइयों को छुआ है. खासतौर पर बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और अब जब X कंपनी AI के साथ एक नए बदलाव की ओर बढ़ रही है तो अभी इसका सबसे अच्छा होना बाकी है.
दो साल पहले संभाली थी X की कमान
लिंडा याकारिनो ने साल 2023 में एलन मस्क की कंपनी एक्स की कमान संभाली थी. इस दौरान उन्होंने कंपनी में यूजर सिक्योरिटी बढ़ाने से लेकर Everything App में शानदार भूमिका निभाई है. इस ऐप का सपना खुद एलॉन मस्क लंबे समय से देख रहे थे. यही कारण है कि लिंडा का कंपनी से जाना मस्क के लिए झटका माना जा रहा है.
याकारिनो ने कहा कि X ने खासतौर से बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. इसके साथ ही विज्ञापनदाताओं का भरोसा वापस पाने के लिए अहम शुरुआती कदम उठाए. लिंडा ने कहा कि टीम ने कम्युनिटी नोट्स जैसे इनोवेशन से लेकर जल्द आने वाली X मनी तक कई बड़ी पहल की. प्लेटफॉर्म पर प्रभावशाली आवाज और कंटेंट को लाने की लगातार कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि अब जब X कंपनी xAI के साथ एक नए चैप्टर में एंटर कर रही है, तब अभी सबसे अच्छा आना बाकी है.
X वास्तव में सभी आवाजों के लिए एक डिजिटल टाउन स्क्वायर और दुनिया का सबसे शक्तिशाली आवाज है. उन्होंने कहा कि यह सब यूजर्स, बिजनेस पार्टनर्स और इनोवेटिव टीम के सहयोग के बिना कभी संभव ही नहीं हो सकता.
साभार : टीवी9 भारतवर्ष
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


