शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 05:23:07 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल में संकट को देखते हुए हाई अलर्ट घोषित किया

उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल में संकट को देखते हुए हाई अलर्ट घोषित किया

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने पड़ोसी देश नेपाल में बढ़ते संकट को देखते हुए सीमा से लगे अपने सभी जिलों में चौबीसों घंटे का हाई अलर्ट घोषित किया है। श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, सिद्धार्थनगर और महराजगंज में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही नेपाल सीमा से आने जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है।

नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में कानून व्यवस्था शाखा में एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यहां पर तीन हेल्पलाइन नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर चौबीसों घंटे संचालित रहेंगे। जिसके माध्यम से नागरिक सीधे मदद हासिल कर सकेंगे। ये नंबर हैं -0522-2390 257 और 0522-2724 010. व्हाट्सएप नम्बर है -945 440 1674 इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय की सोशल मीडिया इकाई कोभी निर्देशित किया गया है कि नेपाल से जुड़े  किसी भी संवेदनशील सूचना या पोस्ट की लगातार निगरानी की जाए और ज़रूरत पड़ने पर तत्काल  कार्रवाई की जाए।  सरकार ने भारतीय नागरिकों को स्थिति सामान्य होने तक नेपाल की यात्रा न करने की सलाह दी है। सरकार ने नेपाल में भारतीय नागरिकों को अपने वर्तमान निवास स्थानों पर ही रहने, सड़कों पर जाने से बचने और पूरी सावधानी बरतने को कहा है।

SHABD, September 10, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अयोध्या की तरह मथुरा भी छोड़ दें मुसलमान: पूर्व एएसआई अधिकारी केके मुहम्मद

लखनऊ. ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के पूर्व रीजनल डायरेक्टर केके मुहम्मद ने मंदिर मस्जिद विवाद …