रविवार, अप्रैल 27 2025 | 08:48:36 AM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को गौरव अवॉर्ड से किया सम्मानित

शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को गौरव अवॉर्ड से किया सम्मानित

Follow us on:

मुंबई. नई दिल्ली में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य की मौजूदगी में शरद पवार ने शिंदे को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में गदगद एकनाथ शिंदे ने शरद पवार की जमकर तारीफ की। अवॉर्ड सेरेमनी में एकनाथ शिंदे ने शरद पवार की तारीफ करते हुए कहा कि राजनीतिक दायरे से अलग सबसे अच्छे रिश्ते कैसे रखे जाते हैं, यह पवार साहब से सीखा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि शरद पवार की ओर से उन्हें कभी गुगली का सामना नहीं करना पड़ा। शिंदे ने कहा कि पवार साहब सदाशिव शिंदे के दामाद हैं, जो एक स्पिन गेंदबाज थे। पवार जब गुगली फेंकते हैं तो उसे समझना मुश्किल होता है। उम्मीद है कि भविष्य में पवार उन पर गुगली नहीं फेंकेंगे और उन्हें ऐसी गुगली का सामना नहीं करना पड़ेगा। शिंदे द्वारा गई शरद पवार की ये तारीफ शिवसेना (उद्धव गुट) को पसंद नहीं आया। यूबीटी सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी बिके हुए हैं। ऐसे अवॉर्ड तो खरीदे और बेचे जाते हैं।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने बोला यूबीटी पर हमला

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि शरद पवार ने कल एकनाथ शिंदे का सत्कार भी किया और उनके बारे में दो अच्छी बातें भी कहीं। पिछले 2.5 साल उन्होंने(एकनाथ शिंदे) मुख्यमंत्री के रूप में जो काम किया है वो सराहनीय है। ऐसे काम करने वालों की पीठ पर हाथ रखना बड़े नेताओं का कर्तव्य है जिस भूमिका में कल शरद पवार ने उनका सम्मान किया, लेकिन ये बात यूबीटी गुट को हजम नहीं हुई। शरद पवार के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना, मुझे लगता है कि अब यूबीटी गढ़ का अंत नजदीक है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कुछ लोग औरंगजेब को हीरो बनाने की कोशिश कर रहे हैं : राजनाथ सिंह

मुंबई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में शुक्रवार को महान योद्धा …