रविवार, दिसंबर 21 2025 | 11:39:10 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / होली पर ढकी जाएंगी संभल की 10 मस्जिदें

होली पर ढकी जाएंगी संभल की 10 मस्जिदें

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संभल में होली के मौके पर 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढका जाएगा। दरअसल, होली के जुलूस मार्ग में पड़ने वाली सभी मस्जिदों को तिरपाल से ढका जाएगा। इन मस्जिदों में शाही जामा मस्जिद भी शामिल है। बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आज ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी कि ASI को संभल स्थित जामा मस्जिद की पुताई का काम एक सप्ताह में पूरा करने का बुधवार को निर्देश भी दिया है। संबद्ध पक्षों को सुनने के बाद जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने ASI को मस्जिद की बाहरी दीवारों की पुताई और वहां लाइट लगाने का निर्देश दिया।

शाहजहांपुर में भी तिरपाल में ढकी जा रहीं मस्जिदें

बता दें कि विवाद की किसी भी स्थिति से बचने के लिए पहले भी मस्जिदों को तिरपाल से ढकने की खबरें सामने आती रही हैं। यूपी के शाहजहांपुर में भी होली के मौके पर मस्जिदों और मजारों को तिरपाल से ढक दिया गया है। शाहजहांपुर में होली के दिन लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है और इसको लेकर शहर के करीब 67 मस्जिद-मजारों को तिरपाल से ढकने का काम किया गया है। एसपी ने बताया कि शहर में निकलने वाले परंपरागत लाट साहब के 10 किलोमीटर मार्ग में पड़ने वाली सभी मस्जिदों / मजारों को काली पन्नी और तिरपाल से ढंक दिया गया है ताकि होली का रंग न पड़ सके।

‘नमाज के समय को लेकर पुलिस प्रशासन से चर्चा नहीं’

शाहजहांपुर के प्रशासन ने कहा है कि सब कुछ पुराने नियमों के मुताबिक है, कुछ भी नया नही है। वहीं, संभल की बात करें तो यहां भी विवाद की किसी भी स्थिति से बचने के लिए होली जुलूस के मार्ग पर पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का फैसला किया गया है। इस बीच शाही जामा मस्जिद कमेटी ने होली के पर्व के दिन ही शुक्रवार की जुमे की नमाज के समय के बारे में पुलिस प्रशासन के साथ किसी भी चर्चा से इनकार किया है। मस्जिद कमेटी ने स्पष्ट किया है कि वे आने वाले दिनों में स्वतंत्र रूप से नमाज के समय की घोषणा करेंगे।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कोर्ट ने सबूतों के अभाव में आजम खान को भड़काऊ भाषण मामले में किया बरी

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के पूर्व सांसद मोहम्मद आजम खान को भड़काऊ …